By  
on  

रामानंद सागर की रामायण में लव-कुश का किरदार निभाकर मशहूर हुए थे ये बाल कलाकार, आखिर कैसे दिखते है अब

80 के दशक के सबसे मशहूर टीवी सीरियल 'रामायण' की वापसी को इस लॉकडाउन के दौरान सभी घर में मौजूद लोग देखना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में शो के स्टार्स भी सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस संग जुड़े हुए हैं. लोग रामायण से जुड़े कलाकारों के बारे में जानना चाहते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि 'रामायण' में लव-कुश का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं. इस शो में राम और सीता के किरदार को अरुण गोविल और दीपिका चिलखिया ने निभाया था. वहीं उनके बच्चों का किरदार दो मराठा बाल कलाकारों ने निभाया था. लव की भूमिका स्वपनिल जोशी और कुश का किरदार मयूरेश क्षत्रदे ने निभाया था. 

Recommended Read: रामायण की सीता ने पीएम नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी के साथ शेयर की थ्रो-बैक तस्वीर, ताजा की पुरानी यादें

लव की भूमिका निभाने वाले स्वपनिल बड़े होने पर कई सीरियल में काम कर चुके हैं. इन सीरियल्स में 'अमानत', 'दिल विल प्यार व्यार', 'हद कर दी', 'भाभी', 'देश में निकला होगा चांद', 'हरे कांच की चूड़ियां' शामिल हैं. टेलीविजन के अलावा स्वपनिल फिल्मों में भी सक्रिय हैं. इन फिल्मों में 'गुलाम-ए-मुस्तफा', 'मितवा', 'वेलकम जिंदगी' और 'तू ही रे' हैं.  


कुश का किरदार निभाने वाले मयूरेश की बात करें तो वो इस वक्त न्यू जर्सी में हैं. ये एक प्राइवेट कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ के पद पर हैं. इससे पहले भी मयूरेश ने कई कंपनियों में प्रबंध निदेशक का पद संभाला है. 

इस शो का दर्शकों में अभी भी इतना क्रेज है कि वो लगातार शो देखते हुए सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. रामानंद सागर की रामायण ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. 'रामायण' के दोबारा प्रसारण के बाद डीडी नेशनल की टीआरपी में इजाफा हुआ है.
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive