By  
on  

'रामायण' के 'लक्ष्मण' सुनील लहरी के मोनोलॉग को फैंस ने बताया 'एपिक', कार्तिक आर्यन से की तुलना

मशहूर टीवी सीरियल 'रामायण' की वापसी को इस लॉकडाउन के दौरान सभी घर में मौजूद लोग देखना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में शो के स्टार्स भी सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस संग जुड़े हुए हैं. लोग रामायण से जुड़े कलाकारों के बारे में जानना चाहते हैं.  शो के हर कलाकार की इन दिनों खोज की जा रही है. सुनील लहरी ने रामायण में लक्ष्मण के रोल को निभाया था. सुनील लहरी की हंसी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस ने उनकी स्माइल को किलर बताया है. सोशल मीडिया पर लोग सुनील लहरी की एक्टिंग, लुक्स, एनर्जी और स्माइल सभी के दीवाने हो रखे हैं. टीवी पर रामायण के लेटेस्ट एपिसोड में लक्ष्मण माता सीता का पक्ष लेते हुए गुस्से में लंबा मोनोलॉग बोल रहे हैं. जिसको लेकर फैंस ने कार्तिक आर्यन और सुनील लहरी की तुलना कर दी हैं. 
 

वहीं टीवी पर उत्तर रामायण चल रही है. इसके लेटेस्ट एपिसोड में लक्ष्मण माता सीता का पक्ष लेते हुए गुस्से में लंबा मोनोलॉग बोलते हैं. वे सीता की सत्यता और पवित्रता भगवान राम को बताते हैं. सीता ने राम के लिए जो भी त्याग किए उनका जिक्र करते हैं. बस फिर क्या था तभी से लोग कार्तिक आर्यन और सुनील लहरी की तुलना कर रहे हैं. इंटरनेट पर सुनील लहरी छाए हुए हैं.

Recommended Read: रामायण पर बन रहे मीम्स पर लक्ष्मण ने किया रिएक्ट, 'मैं इन मीम्स को एन्जॉय करता हूं'

वहीं बता दें, कार्तिक आर्यन अपने लंबे-लंबे मोनोलॉग की वजह से ज्यादा पॉपुलर हुए. कार्तिक को फैंस मोनोलॉग का मास्टर मानते हैं. कार्तिक ने कोरोना वायरस पर भी मोनोलॉग बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था, पर अब फैंस को लगता है कि रामायण के लक्ष्मण यानि सुनील लहरी मोनोलॉग बोलने में कार्तिक से ज्यादा एक्सपर्ट हैं. तो वहीं दूसरी और सुनील लहरी उर्फ​लक्ष्मण इंटरनेट पर पसंदीदा बन गए हैं. अभिनेता को रामानंद सागर के 'रामायण' में उनके प्रदर्शन के लिए प्रशंसा मिल रही है. कुछ दिन पहले सुनील लहरी ने मेम्स का हिस्सा बनने पर प्रतिक्रिया दी थी.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive