दूरदर्शन पर उत्तर रामायण दिखाया जा रहा है, जिसमें भगवान् राम द्वारा सीता का त्याग, लव कुछ का जन्म और सीता का धरती में समाना इत्यादि चीजें दिखाई जाएंगी. यानी रामायण अपने अंतिम पड़ाव पर है. रामायण के समापन से पहले ही दूरदर्शन ने श्री कृष्णा के पुनः प्रसारण की घोषणा कर दी. इस शो को भी रामानंद सागर ने ही बनाया था.
दूरदर्शन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया- 'खुशखबरी हमारे दर्शकों के लिए. जल्द आ रहा है श्रीकृष्णा डीडी नेशनल पर.' रामायण की तरह 'श्री कृष्णा' को भी लोगों का खूब प्यार मिला था. इसमें गीता का उपदेश अच्छे से दिखाया गया है.
Coming Soon! #ShriKrishna on @DDNational.#StayHome pic.twitter.com/1SD1RveGwi
— Prasar Bharati (@prasarbharati) April 23, 2020
श्री कृष्णा में तीन एक्टर्स ने कृष्णा का किरदार निभाया था. कृष्णा के बचपन का रोल अशोक कुमार, बड़े होने पर स्वप्निल जोशी और सबसे बड़े कृष्णा का किरदार सर्वदमन डी. बनर्जी ने निभाया था. दूरदर्शन पर रामायण-महाभारत के अलावा बुनियाद, शक्तिमान, देख भाई देख, श्रीमान श्रीमति, चाणक्य जैसे पुराने शोज भी री-टेलीकास्ट हो रहे हैं.
(Source: Twitter)