By  
on  

रामायण के लिए कोई सम्मान नहीं मिलने पर ट्वीटर पर छलका था अरुण गोविल का दर्द, अब फैंस ने की अवॉर्ड की मांग

90 के दशक के सबसे मशहूर टीवी सीरियल 'रामायण' की वापसी को इस लॉकडाउन के दौरान सभी घर में मौजूद लोग देखना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में शो के स्टार्स भी सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस संग जुड़े हुए हैं. शो में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, इतने लोकप्रिय किरदार को निभाने के बावजूद आज तक किसी सरकार द्वारा उनका सम्मान नहीं किया गया. इस बारे में अभिनेता ने खुद एक ट्वीट के जरिए खुलासा किया है. जिसके बाद ट्विटर पर सोशल मीडिया यूजर्स रामानंद सागर की रामायण के लिए अवॉर्ड की मांग करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में ट्विटर पर #AwardForRamayan भी ट्रेंड कर रहा है. 

दरअसल हाल ही में अरुण गोविल ने ट्विटर पर कुछ सवालों के जवाब दिए थे. ऐसे ही सवालों में एक सवाल था, 'आपका योगदान अभिनय जगत में कमाल है, खासकर रामायण में, लेकिन आपको रामायण के लिए भी किसी पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया...?' जिस का जवाब देते हुए अरुण गोविल ने ट्विटर पर लिखा था कि, ' 'चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, किसी भी सरकार ने आज तक मुझे कोई सम्मान नहीं दिया. मैं उत्तर प्रदेश से हूं लेकिन यहां तक कि सरकार ने मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया. और यहां तक कि मुझे मुंबई में रहते हुए पचास साल हो गए, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया.' 

Recommended Read: रामायण की सीता ने पीएम नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी के साथ शेयर की थ्रो-बैक तस्वीर, ताजा की पुरानी यादें

अरुण गोविल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और सोशल मीडिया यूजर्स इसके बाद से रामायण और उसके कलाकारों के लिए अवॉर्ड की मांग करने लगे. ट्विटर पर कई पोस्ट इसको लेकर सामने आ रहे हैं. 
जिसके बाद ट्वीटर पर शख्स ने लिखा, 'आपको सम्मान की जरूरत ही नहीं है सर. हमारे घर में आज भी रामायण को "अरुण गोविल वाली रामायण" कहा जाता है!' 

दूसरे शख्स ने लिखा, 'जो सम्मान आपको देश की जनता ने दिया है, वह किसी सरकारी पुरस्कार से बढ़कर है. जय श्री राम. वहीं एक और अन्य शख्स ने लिखा- उस व्यक्ति को कोई क्या सम्मान देगा, जिसे पूरी दुनिया ईश्वर समान दृष्टि से देखती है. आपके प्रति सम्मान हर व्यक्ति के दिल में है. धन्य हैं आप, राम का किरदार आपका जिस प्रकार का रहा है वैसा ना किसी ने किया है और ना ही कर पाएगा.'

(Source: Twitter) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive