By  
on  

नहीं थम रहा 'हमारी बहू सिल्क' के एक्टर्स और क्रू मेंबर्स को पेमेंट ना मिलने का विवाद, सामने आई कई कराकारों की पीड़ा

पिछले साल जीटीवी पर 3 जून को लॉन्च हुआ शो हमारी बहू सिल्क अचानक ही 8 नवंबर को बंद कर दिया गया था. ये शो महज 6 महीने चला था. इस सीरियल में जान खान, चाहत पांडे, रीवा चौधरी, शौर्या सहगल, उर्वी सिंह लीड रोल में थे. लेकिन सबसे ज्यादा शॉकिंग ये है कि शो के कास्ट और क्रू की पेमेंट अब तक रुकी हुई है. अब तो प्रोड्यूसर्स ने कास्ट एंड क्रू का फोन उठाना भी बंद कर दिया है. शो 'बहु हमारी सिल्क' के एक्टर्स और क्रू मेंबर्स ने शो के प्रोड्यूसर्स देवयानी राले और ज्योति गुप्ता पर पेमेंट न देना का आरोप लगाया है. इस बारे में ये लोग जीटीवी से लेकर फिल्म कर्मचारियों की फेडरेशन तक से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही.

जी टीवी के धारावाहिक 'हमारी बहू सिल्क' में काम करने वाले कलाकारों और कर्मचारियों का पैसा लेकर इसके निर्माता लापता हो गए हैं. वहीं हाल ही में शो के प्रोड्यूसर ज्योति गुप्ता ने उन खबरों पर सफाई भी दी थी. ज्योति गुप्ता ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में कहा कि ,'यह बेहद शर्मनाक है कि सारा दोष मुझपर डाल दिया गया. जबकि मैंने अराजक परिस्थितियों के बावजूद सीमित संसाधनों के साथ इस शो को चलाने की पूरी कोशिश की. मेरी भूमिका काम को मैनेज करने तक सीमित थी.' वहीं जिसपर शो के एक्टर ज़ान खान ने कहा कि, 'मैंने अपने जीवन में अब तक इससे बड़ा झूठ नहीं सुना. एक प्रोड्यूसर को चेक पर हस्ताक्षर करने और भुगतान करने का अधिकार नहीं है...हमें उनके हस्ताक्षर वाले चेक मिले हैं- ये चेक 25 लाख रुपये के हैं...हम सभी जानते हैं कि प्रोड्यूसर फाइनेंस मामलों को सही रखने और चेक जारी करने के लिए होते हैं. ये सब खेल चल रहा हैं....ताकि समय बीत जाए और हर कोई इस मामले के बारे में भूल जाए और एंड में उन्हे भुगतान नहीं करना पड़ेगा...' 

वहीं इस मामले में टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार खुलकर सामने आए है और उन्होंने भी इस सीरियल की कास्ट को सपोर्ट करते हुए मांग की है कि सभी लोगों की बकाया राशि को वापस दिया जाए. CINTAA और FWICE ने इन कलाकारों की मदद के लिए हाथ मिला लिया है। CINTAA के सीनियर ज्वॉइंट सेक्रेटरी अमित बहल का ने एक पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने सभी कलाकारों से बात करने की कोशिश की हैं और उन्हें थोड़ा सा सब्र के साथ काम लेने को कहा है.  अमिल बहल का ये भी कहना है कि इस सीरियल के कुछ ही कलाकारों ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है और लॉकडाउन के चलते उन्हें भी ढंग से पूरी बात समझ में नहीं आ पा रही है। अमित ने ये भी कहा है कि वो नहीं चाहते है कि कोई भी कलाकार इस वजह से खुद को नुकसान पहुंचाए। इस वजह से ही उन्होंने चैनल से भी बात की है ताकि वो प्रोड्यूसर से बात करके जल्द से जल्द सभी कलाकारों की शिकायत को दूर किया जा सके.
(Source:Mumbai Mirror)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive