टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वे महज 25 वर्ष की थीं. प्रेक्षा ने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर अपना दर्द भी बयां किया था. प्रेक्षा दो साल पहले वे इंदौर से मुंबई आई थीं. उन्होंने क्राइम पेट्रोल के कुछ एपिसोड में काम भी किया था. सोनी के चर्चित क्राइम सीरियल 'क्राइम पेट्रोल' के अलावा 'मेरी दुर्गा', 'लाल इश्क' और अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' में भी उन्हें अभिनय करने का अवसर मिला. कुछ शॉर्ट्स फिल्में भी की. एमपी के इंदौर में टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने आत्महत्या कर ली. प्रेक्षा अपने करियर को लेकर परेशान थी.
प्रेक्षा के डिप्रेशन का अंदाजा मौत से ठीक पहले के उनके व्हाट्सएप स्टेटस से भी मिलता है, जिसमें उन्होंने लिखा था, सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना.' प्रेक्षा के पिता के मुताबिक वे तनाव में थीं और परेशान चल रही थीं. कल रात उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. सुबह पिता जब प्रेक्षा को उठाने के लिए गए तो उन्होंने उसे फंदे पर लटका पाया. परिवार के लोग फौरन उसे लेकर अस्पताल गए जहां प्रेक्षा को मृत घोषित कर दिया गया.
परिवार के लोगों का ये भी कहना है कि, 'प्रेक्षा को लॉकडाउन में काम नहीं मिल रहा था. इसी निराशा में उन्होंने अपने आप को खत्म कर लिया.' पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना इंदौर के बजरंग नगर में हुई. प्रेक्षा मुंबई में टीवी सीरियल्स में काम करती थी. क्राइम पेट्रोल सीरियल के कई एपिसोड में भी उन्होंने अभिनय किया था. पिता के मुताबिक लॉक डाउन होने के कारण प्रेक्षा घर आ गई थी. मुम्बई में जिस तरह कोरोना को प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, उसे आशंका थी कि लंबे समय तक काम नही मिलेगा. इसी डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठाया.
टीवी सीरियल के अलावा प्रेक्षा थिएटर के लिए भी काम करती थी. थिएटर में उसकी शुरुआत अभिजीत वाडकर, संतोष रेगे और नगेंद्र सिंह राठौर के नाट्य ग्रुप ‘ड्रामा फैक्टरी’ से हुई. मंटो का लिखा नाटक ‘खोल दो’ उनका पहला प्ले था. इसको मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद वो ‘खूबसूरत बहू, बूंदें, राक्षस, प्रतिबिंबित, पार्टनर्स, हां, थ्रिल, अधूरी औरत’ जैसे नाटकों में काम कर चुकी थीं. उन्हें अभिनय के लिए तीन राष्ट्रीय नाट्य उत्सवों में फर्स्ट प्राइज मिला था. एकल नाट्य ‘सड़क के किनारे” में जानदार अभिनय के लिए भी उन्होंने अवॉर्ड जीता था.