By  
on  

जेनिफर विंगेट ने अपने जन्मदिन पर फैंस से की अपील, कहा- 'मुझे गिफ्ट भेजने की बजाय जरूरतमंदों की करें मदद'

टीवी की सबसे पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस में से एक जेनिफर विंगेट 30 मई को अपना 35वां जन्मदिन बना रहीं हैं. जेनिफर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. जेनिफर ने एक से बढ़कर एक टीवी शोज में काम किया है और लगातार करती जा रही हैं. वहीं अपवे जन्मदिन के इस खास मौके पर जेनिफर ने अपने फैन्स से गुजारिश की है कि वे उन्हें गिफ्ट्स भेजने के बजाय इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों की सहायता करें, साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और कोरोना जैसी महामारी के बीच बर्थडे सेलिब्रेशन बेतुका सा लगता है. इसलिए वह इस बार कोई जश्न नहीं मना रहीं.

एक लीडिंग वेबसाइट के साथ शेयर किए गए स्पेशल नोट में जेनिफिर विंगेट ने लिखा, 'दुनिया में अभी जो कुछ भी हो रहा है, उस वक्त जन्मदिन का जश्न मनाना बेतुका और वेबजह सा लगता है. मुझे नहीं पता कि यह मुझे कैसे निराशावादी बनाता है. इस लॉकडाउन में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे मैं सामान्य कह सकती हूं. यह सभी के लिए एक नई सामान्य स्थिति है, जिसके साथ सभी को जीना है. हालांकि ऐसे वक्त में बेहतर दिन भी रहे हैं और ऐसे दिन भी रहे हैं जब मुझे बेहद आलस और एकदम निढाल जैसा फील हुआ हो. इन दिनों ने मुझे अपने प्रति और भी दयालु होना सिखाया है। लेकिन मेरा विश्वास कीजिए कि इस लॉकडाउन वाली स्थिति ने सभी को एक ही प्लैटफॉर्म पर लाकर खड़ा कर दिया है. मैं भी वहीं हूं जहां बाकी सब हैं.' जेनिफर ने आगे कहा, 'जहां दुनिया धीरे-धीरे बिखरती प्रतीत हो रही है, वहीं अनिश्चितता ही एकमात्र चीज है, जिसके बार में हमें पूरा विश्वास है. मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि ऐसे मुश्किल वक्त में भी मुझ पर फैन्स, परिवार और दोस्तों का बेतहाशा प्यार उमड़ रहा है। उस लिहाज से मेरे लिए कुछ भी नहीं बिगड़ा है और मैं इसके लिए आभारी हूं। हर साल जैसे ही मेरा बर्थडे नजदीक आता है, आबोहवा स्पेशल लगने लगती है.'

Recommended Read: 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' में नेटिज़ेंस शहनाज गिल नहीं, बल्कि संग देखना चाहते हैं सिद्धार्थ शुक्ला और जेनिफर विंगेट की जोड़ी


वह आगे कहती हैं, '2 साल पहले अपने बर्थडे पर मैंने फैन्स से गुजारिश की थी कि मुझे गिफ्ट्स भेजने के बजाय जरूरतमंदों की सहायता करें. उन्हें चीजें या गिफ्ट दें, जिन्हें मुझसे ज्यादा उनकी ज़रूरत हो. अगर एक छोटे डोनेशन से उनकी मुश्किल दूर हो सकती है, तो फिर क्यों नहीं? और यह देखकर मेरा दिल भर आता है कि मेरे फैन्स को मेरी वह रिक्वेस्ट न सिर्फ याद है बल्कि वह उसकी इज्जत भी करते हैं. हर साल वे जरूरतमंदों की मदद करते हैं. आप समझिए कि मेरे लिए इससे बड़ा गिफ्ट और कुछ है ही नहीं। जानवरों के लिए काम करने वाली संस्थाओं AMTM, PFA के अलावा अम्फान रिलीफ फंड से जब थैंक्यू लेटर आते हैं और बताया जाता है कि मेरे फैन्स द्वारा दिए गए डोनेशन को स्वीकार कर लिया गया है तो मेरा दिल बाग-बाग हो जाता है. अगर मेरा बर्थडे ऐसे ही मनाया जाता है, तो फिर मैं अकेले बर्थडे मनाने में भी खुश हूं. आज हर तरफ नेकी और करुणा की सबसे ज्यादा जरूरत है. अपने इस बर्थडे पर भी मैं यही चाहूंगी कि फैन्स जरूरतमंदों की मदद करते रहे हैं, छोटे-छोटे दान देते रहें. मैं एक बार फिर सभी फैन्स से अपने बर्थडे पर अपील करती हूं कि वे अपने आसपास सभी जरूरतमंदों की सहायता करें. वे कोई भी हो सकते हैं. आपके अपने परिवार में, दोस्तों में, जानवरों में, बच्चों या प्रकृति में या फिर वे लोग भी जो आपके लिए काम कर रहे हैं। जिस भी तरह से और जैसे भी मदद कर सकते हैं, करें.'

वहीं जेनिफर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो जेनिफर ने 9 अप्रैल 2012 में टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी रचाई थी. लेकिन ये शादी ज्यादा चल नहीं पाई और साल 2014 में दोनों अलग हो गए. वहीं जेनिफर ने 2003 में सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' से टीवी इंडस्ट्री से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद जेनिफर 'कसौटी जिंदगी की', 'दिल मिल गए', 'कुसुम', 'कहीं तो होगा', 'सरस्वतीचंद्र', 'बेहद', 'बेहद 2' और 'क्या होगा निम्मो का' जैसे कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.

(Source:Pinkvilla)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive