महाराष्ट्र सरकार ने यह घोषणा कर चुकी है कि नॉन कंटेंटमेंट जॉन में जल्द ही फिल्म और टीवी शूट की अनुमति दी जाएगी. इस अनाउंसमेंट के बाद टीवी के सबसे फेमस शो 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' की टीम भी इस अब शूटिंग के लिए तैयार है. बता दें कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से पिछले 2 महीने से शो की स्टारकास्ट ने शो के नए एपिसोड के लिए शूटिंग नहीं की है. अब हाल ही में तारक मेहता के क्रिएटर असित कुमार मोदी ने कंफर्म किया है कि जल्द ही फिर से टीम शो के लिए शूटिंग शुरू करेगी.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए शो में जेठालाल का किरदार निभा रहे एक्टर दिलीप जोशी ने कहा कि, 'लॉकडाउन ने हमें लंबे समय तक ब्रेक लेने का मौका दिया. कुछ ऐसा हुआ जो हमने सालों से नहीं किया था. शुरुआत में हमें ब्रेक अच्छा लगा लेकिन फिर हमें सेट्स की बहुत याद आने लगी. अभी गाइडलाइन्स तो मिली हैं लेकिन देखना होगा कि शूटिंग प्रैक्टिकली कितनी संभव है. अभी एक मिलाजुला इमोशन है हम असित भाई पर भरोसा करते हैं, वो जो भी फैसला लेंगे सबके बारे में सोच कर ही लेंगे.'
तारक मेहता के निर्माताओं ने सोमवार दोपहर को टीम के साथ जूम मीटिंग की और इस नए बदलाव के बारे में जानकारी दी थी. वहीं दिलीप ने मीटिंग की बात को लेकर कहा कि, 'असित भाई ने हमें फोन किया और उन्होंने वापस शूटिंग को लेकर हमारी राय ली. यहां तक कि वह थोड़ा उलझन में था...क्योंकि आखिर में सेट पर कुछ भी होता है तो वो ही उसके लिए जवाबदेह होंगे. ये बहुत ही बेसिक मीटिंग थी अभी और विचार करेंगे. पूरी योजना के बाद भी शूटिंग शुरू की जाएगी. हम इसके बारे में सकारात्मक हैं.'
(Source: TOI)