By  
on  

Chhota Bheem के मेकर्स ने भीम और राजकुमारी इंदुमति की शादी को बताया फेक न्यूज

देश में कोरोनावायरस और इससे होने वाली मौतों की खबरें सुर्खियों में हैं.  महाराष्ट्र में निसर्ग तूफान ने दहशत मचाई। पर, ट्विटर पर इन सारी चीजों के बीच ट्रेंड में है एनिमेटेड सीरीज छोटा भीम का एक कैरेक्टर छुटकी. ट्विटर पर #JusticeForChutki टॉप ट्रेंड में है. हालांकि ट्विटर यूजर्स खुद हैरान हैं कि ये हैशटैग क्यों ट्रेंड में हैं. आप सोचेंगे आखिर ऐसा क्या हुआ छुटकी के साथ जो लोग उसके लिए न्याय मांग रहे हैं. दरअसल हाल ही एनिमेटेड शो छोटा भीम के आखिरी एपिसोड में 'छोटा भीम' की शादी छुटकी से नहीं होकर ढोलकपुर की राजकुमारी इंदुमती से हो गई. और यह शादी दर्शकों को एकदम पसंद नहीं आई और इस कारण बच्चे, बूढ़े, जवान तक छुटकी के तरफ से आवाज उठाने लगे और इसी का नतीजा है कि ट्विटर पर  #JusticeForChutki ट्रेंड करने लगा. सिर्फ इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने भीम को धोखेबाज तक कह दिया. भले ही यह ट्रेंड चौंका रहा है, लेकिन इस वक्त ट्विटर पर कार्टून कैरेक्टर छुटकी को इंसाफ दिलाने की मुहिम जारी है पर हल्के फुल्के अंदाज में.

वहीं पर अब शो के मेकर्स ने इस न्यूज को फेर बताया हैं. 

बता दें कि, साल 2008 से यह एनिमेटेड शो 'पोगो' चैनल पर दिखाया जाता रहा है. इस शो की पूरी कहानी ढोलकपुर में रहने वाला एक लड़का छोटा भीम के इर्द -गिर्द घूमती है. इतने सालों में भीम के सबसे करीबी दोस्त छुटकी को ही दिखाया गया है. शो के शुरुआत से ही छुटकी ही एकमात्र ऐसी लड़की थी. जो भीम की खास दोस्त थी. 

(Source:Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive