By  
on  

सौम्या टंडन ने बताया, 'मुझसे भी फीस में कटौती के लिए कहा गया, नहीं मिला अब तक बकाया'

कोरोना की वजह से कई एक्टर्स के पेमेंट लटके पड़े हैं और कईयों ये भी उम्मीद नहीं कि उनके पैसे मिलेंगे भी या नहीं. तंगहाली का सामना कर रहे कई एक्टर्स अपना दर्द बांट चुकें हैं और इस कदर लाचार हो गए थे कि उन्होंने आत्महत्या करना ज्यादा सरल समझा. 'भाभी जी घर पर है' एक्ट्रेस सौम्या टंडन की भी पेमेंट लॉक डाउन की वजह से अटक गई है. सौम्य ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में पेमेंट डिले पर बात की. 

एक लीडिंग डेली से बातचीत में सौम्य ने बताया, 'हमारी पेमेंट्स भी अटकी हुई हैं. मेरी तो बहुत सारी पेंमेंट रुकी हुई है लेकिन मुझे अपने प्रोड्यूसर्स पर भरोसा है कि जल्‍द ही मुझे मेरे पैसे मिल जाएंगे. ' वह आगे कहती हैं, 'ऐक्‍टर्स को किराया भरना होता है और पैरेंट्स की देखभाल में भी पैसे खर्च होते हैं. ऐसे में पैसों की कमी सभी को है.'
सौम्‍या ने आगे कहा, 'उन्‍हें इस बात की जानकारी नहीं है कि पेमेंट्स में देरी क्‍यों हुई है. सौम्‍या ने कहा, 'बहुत से लोगों का कहना है कि प्रोड्यूसर्स और शो मेकर्स को भी विज्ञापदाताओं से पैसे नहीं मिले हैं. आम तौर पर हम ऐक्‍टर्स 90 दिनों के क्रेडिट पीरियड में काम करते हैं. मुझे लगता है कि हमने जो काम किया है कि उसका रेवेन्‍यू आ चुका है. ऐसे में अच्‍छा तो यही होगा कि हमें हमारे बकाया पैसे मिल जाए.'  

'भाभी जी घर पर हैं' के सेट पर अनीता भाभी का हुआ शानदार वेलकम बैक

 

फाइनेंशियल क्रंच के चलते एक्टर्स को पे कट लेने के लिए कहा जा रहा है इस बारे में पूछने पर सौम्य ने कहा, 'मुझसे भी फीस में कटौती को लेकर बात हुई है लेकिन अभी इस पर और चर्चा होनी है. मुझे लगता है कि आने वाले 10 दिनों में स्‍थ‍िति स्‍पष्‍ट हो जाएगी.'

 

(Source: Pinkvilla)

Recommended

PeepingMoon Exclusive