महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइन्स जारी कर शूटिंग शुरू करने का आदेश दे दिया है. इसमें हाइजीन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के दिशानिर्देश लागू हैं, साथ ही यह भी कहा गया है कि 10 साल से छोटे बच्चे और 60 साल से बड़े बूढ़े शूटिंग नहीं कर पाएंगे. वहीं, कुछ कलाकार अभी भी सेट पर जाने से कतरा रहे हैं और आगे कुछ वक़्त तक वो इंतज़ार करने के मूड में हैं. इन्हीं में शामिल हैं 'कसौटी ज़िंदगी की' फेम एरिका फर्नांडिस, जिन्होंने फ़िलहाल सेट पर जाने से इनकार कर दिया है.
एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एरिका ने कहा, 'यह सिर्फ़ हां या ना का सवाल नहीं है. इसके साथ बहुत कुछ जुड़ा है. लोग लम्बे समय से काम के बिना रहे हैं. कुछ लोगों के पास वापस जाने के अलावा कोई चारा नहीं है. लेकिन, मुझसे पूछें तो मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं. कम से कम अभी तो नहीं. हो सकता है, इस साल के अंत में वापसी करूं.' एरिका इसके पीछे वजह बताती हैं कि, 'लॉकडाउन में ढील देने के बाद अब संक्रमितों के ग्राफ में उछाल आने की पूरी आशंका है. मानसून भी शुरू होने वाला है. इस दौरान तमाम लोग बीमार होंगे. सामान्य फ्लू, डेंगी और मलेरिया के लक्षण इस वायरस से मिलते-जुलते हैं. इसकी वजह से लोगों में दहशत होने वाली है.' वहीं शूटिंग पर जाने के लिए अपनी हिचकिचाहट को लेकर एरिका ने एक और तर्क दिया कि, 'सेट पर सारे क्रू मेंबर्स मास्क और ग्लब्स का इस्तेमाल करेंगे, मगर एक्टर्स को बिना इसके ही शूट करना पड़ेगा. ऐसे में उनके लिए रिस्क बढ़ जाएगा. लॉकडाउन से पहले एरिका कसौटी ज़िदगी की के रीबूट में नज़र आयी थीं.'
बता दें कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ फेम एरिका फर्नांडिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. टीवी की दुनिया से इन्हें ‘प्रेरणा’ के नाम से घर-घर में जाना जाता है.
(Source: Pinkvilla)