By  
on  

सुशांत सिंह राजपूत के शो 'पवित्र रिश्ता' की को-स्टार उषा नाडकर्णी एक्टर के निधन से 'स्तब्ध', कहा- 'ये खबर मिलते ही मेरा पूरा शरीर कांपने लगा'

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरा बॉलीवुड सहित टेलीविजन इंडस्ट्री भी बेहद स्तब्ध है. टेलीविजन से अपनी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड में भी अपनी बेहतरीन पहचान बना चुके थे. सुशांत ने टीवी शो पवित्र रिश्ता में 'मानव' का रोल निभाकर लाइमलाइट पाई थी. इस रोल ने उन्हे घर-घर पहचान दिलाई थी. इस शो में निभाए गए उनके किरदार की वजह से उन्हें आज भी याद किया जाता है. शो में उनकी आई (मां) का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री उषा नाडकर्णी भी उनके निधन की खबर से बेहद स्तब्ध हैं. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए ऊषा नाडकर्णी ने बताया कि, 'सुशांत की आत्‍महत्‍या करने की खबर पर पहले उनको विश्वास नहीं हुआ था और जब ये खबर कंफर्म हुई तो उनका पूरा शरीर कांप रहा था.' ऊषा ने बताया की  उनकी हेयर ड्रेसर ने सबसे पहले उनको इस बारे में बताया था...तब मुझे इस पर विश्‍वास नहीं हुआ...लेकिन जब सब तरफ ये खबर आई तो मेरी आंखों में आंसू आ गए और कुछ देर के लिए मैं सुन्‍न पड़ गई थी.'. उन्होने आगे कहा कि, 'सुशांत के शो को छोड़ने के बाद मैं उनके संपर्क में नहीं थीं.  उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और एक सफल व्यक्तित्व बन गए. उनकी जिंदगी बदल गई और उनसे संपर्क कर मैंने उन्हें कभी परेशान करने का प्रयास नहीं किया.'  

Recommended Read: सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शेखर कपूर ने किया चौकानेंवाला खुलासा, अमिताभ बचन ने भी दी श्रद्धांजलि 

वही साथ ही उषा नाडकर्णी कहती हैं कि, 'सुशांत काफी शांत स्वभाव के थे...हमने इस शो 'पवित्र रिश्ता' में करीब ढाई साल तक साथ में काम किया. कार्यक्रम में उनकी आई की भूमिका को निभाने का अनुभव काफी बेहतरीन रहा.' वह आगे कहती हैं, 'जब सुबह मेरे हेयर ड्रेसर ने मुझसे संपर्क कर सुशांत के निधन के बारे में बताया, तो मैं यकीन नहीं कर पाई...मुझे लगा है कि यह कोई अफवाह होगी...उस वक्त मेरा रिएक्शन ये ही था कि सुशांत आत्महत्या कैसे कर सकता है? लेकिन तब तक हर जगह यही खबर दिखाई जा रही थी और दुख की बात तो यह है कि यह सच निकली. 
उषा का कहना है कि, 'वह काफी शांत स्वभाव के थे. वह सेट पर चुपचाप बैठे रहते थे और दूसरों को अकसर सहज महसूस कराया करते थे. आखिर में उषा कहती हैं, 'अपने काम से काम रखने वाला लड़का था..काफी अच्छा था. मुझे हमेशा उसकी याद आएगी.'

(Source: Ians)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive