पिछले साल जीटीवी पर 3 जून को लॉन्च हुआ शो 'हमारी बहू सिल्क' अचानक ही 8 नवंबर को बंद कर दिया गया था. ये शो महज 6 महीने चला था. इस सीरियल में जान खान, चाहत पांडे, रीवा चौधरी, शौर्या सहगल, उर्वी सिंह लीड रोल में थे. लेकिन सबसे ज्यादा शॉकिंग ये है कि शो के कास्ट और क्रू की पेमेंट अब तक रुकी हुई है. वहीं लॉकडाउन की स्थिति और ऐसे एक्टर्स जिनके पास केवल ये ही शो था...उन एक्टर्स की स्थिति पेमेंट्स ना मिलने से बहुत खराब है. शो के लीड एक्टर ज़ान खान काफी समय से शो के मेकर्स से पेमेंट को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं अब शो की एक्ट्रसेस सरिता जोशी और वंदना विठलानी जिन्होने शो में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं थी...ने हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट को इंटरव्यू दिया है और बताया है कि कैसे वो पेमेंट नहीं मिलने से कोरोना काल में कई दिक्कतों से दो चार हो रहीं हैं.
वंदना विठलानी ने कहा कि,' मैंने मई से अक्टूबर 2019 तक शूटिंग की, लेकिन केवल मई के महीने के की पेमेंट मिली थी. मेरा बकाया लाखों रुपये में है और अब एक साल से ज्यादा हो गया है पर पैसा नहीं मिला है और लॉकडाउन भी कुछ नया काम नहीं है. मेरी सारी सेविंग्स भी खत्म हो चुकी है. नवंबर 2019 में मैंने शो 'मुस्कान' में भूमिका निभाई थी...लेकिन यह शो भी दो महीने में बंद हो गया था. मुझे उस शो का पूरा पेमेंट मिला था. लेकिन इस शो का आजतक नहीं मिला...यह कब तक चलेगा? मैंने अब खुद की कमाई के लिए राखी बनाना और उन्हें ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है..इससे ज्यादा पैसा नहीं आ रहा है पर कुछ तो आ रहा है. लेकिन इस समय थोड़ा भी पैसे कमाना अच्छा है.' उन्होंने आगे कहा कि, 'मेरे पति, विपुल एक थिएटर कलाकार हैं, और उनके पास भी, कोरोना महामारी के कारण काम नहीं है. मैंने जनवरी में कुछ शोज के लिए ऑडिशन दिए थे पर अभी सब बंद है. हमें अपने बच्चों के स्कूल और कॉलेज की फीस का इंतेजाम भी करना है. मैं अभी किसी प्रोजेक्ट के आने का वेट कर रही हूं.'
वहीं दिग्गज कलाकाल सरीता जोशी ने कहा कि, 'मैं एक वरिष्ठ नागरिक हूं और मैं अकेली रहती हूं. मैं आठ साल की थी तब से काम कर रही हूं...लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अपनी मेहनत से कमाए गए पैसो को ऐसे ही जाने दूंगी. अब सात महीने से ज्यादा का समय हो गया है और CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) और प्रॉड्यूसर ग्रील्ड के द्वारा हमारे मुद्दे को उठाने के बावजूद, कोई हल नहीं हुआ है. कोरोना महामारी के कारण...मैंने कुछ महीनों तक काम नहीं करने का फैसला किया है, लेकिन मुझे अपने रोज के जीवन को जारी रखने के लिए पैसो की जरूरत तो है ना.'
(Source: Bombay Times)