By  
on  

'छोटी सरदारनी' फेम अमल शेरावत के पिता का कोरोना से हुआ निधन, कहा- 'मैं उनकी थोड़ी सी झलक ही देख पाया'

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से लड़ रही हैं और भारत में कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं. कई सेलेब्स व उनके परिवार भी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में 'छोटी सरदारनी' के एक्टर अमल शेरावत के पिता का कोविड-19 से निधन हो गया. अमल शेरावत ने बताया कि उनके पिता में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं थे बहुत बाद में पता चला की उनको कोरोना है. अमल जब तक कुछ समझ पाते उनकी दुनिया में ही उथल-पुथल मच गई और उनके पिता का निधन हो गया. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए अमल ने पिता की हालत के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'मेरे पापा में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए थे. हम तो उन्हें किसी और परेशानी के लिए हॉस्पिटल लेकर गए थे, लेकिन जब डॉक्टरों ने उनका कोविड-19 के लिए टेस्ट किया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद मैंने बस उनकी थोड़ी सी ही झलक देखी. इस दौरान वह पूरे टाइम आईसीयू में थे और पिछले महीने कार्डिएक अरेस्ट के कारण मौत हो गई.'

Recommended Read: 'छोटी सरदारनी' शो से बाहर नहीं हुई हैं सिमरन सचदेवा, कहा- 'प्रोड्यूसर्स के साथ मीटिंग के बाद पूरा मामला सुलझा लिया गया'


अमल ने आगे कहा, 'पापा के जाने की कमी कभी पूरी नहीं होगी. वह हमारे पास अपनी अच्छी यादें छोड़ गए हैं और उन्हीं यादों के सहारे हम इस मुश्किल वक्त को काट पा रहे हैं. हालांकि अमल की मां कोरोनावायरस से ठीक हो चुकी हैं.' अमल बोले, 'कोरोना एक ऐसा वायरस है जिसे कोई नहीं समझ सकता. मेरे पापा इस वायरस से नहीं बच पाए, जबकि मेरी मां तो डायबीटीज की मरीज हैं, फिर भी वह ठीक हो गईं. अब वह एकदम फिट हैं. मेरे पापा उन्हें हमेशा आयरन लेडी कहा करते थे और वह एकदम सही थे.'
(Source: TOI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive