By  
on  

मेरे पास घर का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं है. मेरे माता- पिता मुझे घर आने के लिए कह रहे हैं- 'हमारी बहु सिल्क' एक्टर जान खान

जून 2019 से सीरियल 'हमारी बहु सिल्क' के सीनियर  एक्टर्स के साथ कास्ट और क्रू मेंबर्स पेमेंट न मिलने की बात कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से लोगों की हालत और खराब हो गयी है. कोई रास्ता न दिखने से इन एक्टर्स को सिने एंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन (CINTAA) और पुलिस की मदद लेनी पड़ी. एक हफ्ते पहले क्रू मेंबर्स से लेकर एक्टर्स तक सभी प्रोड्यूसर के घर के बाहर प्रोटेस्ट करते दिखाई दिए थे. 

कल कुछ कास्ट और क्रू मेंबर्स ने दादर में शिवसेना भवन पार्टी के कुछ अधिकारियों से बात की और अपनी हालत के बारे में बताया. शो में मैं लीड रोल निभा रहे जान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता.' 

ICU में भर्ती हैं 'प्रतिज्ञा' के ठाकुर सज्जन सिंह उर्फ एक्टर अनुपम श्याम, नहीं हैं इलाज कराने के पैसे

अपनी हालत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हमने लगभग एक साल तक शो में काम किया और सिर्फ एक महीने की पेमेंट मिली है. हमने शो के तीनों निर्माताओं (देवयानी, ज्योति गुप्ता और सुधांशु त्रिपाठी) से गुहार लगाई है और अपना बकाया पाने की कोशिश की है. अब हम देवयानी के नए घर के बाहर एक और विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं, जहां वह कुछ समय पहले शिफ्ट हुई थी. कुछ लोग ऐसे भी हैं  जिनके पास जरुरी सामान खरीदने के लिए भी पैसे नहीं है. मेरे पास जो कुछ था सबकुछ बेच दिया यहां तक कि अपनी दोनों गाड़ी भी बेच दी जो मेरे पास थी. लॉकडाउन में मैंने अपनी पूरी सेविंग्स खर्च कर दी और अपने यूनिट मेंबर्स की भी मदद की.' 

उन्होंने आगे कहा, 'हाल ही मैं मैंने कमर्शियल की शूटिंग की लेकिन कितने समय तक वह पैसे चलेंगे. अब मेरे पास घर का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं है. मेरे माता- पिता मुझे घर आने के लिए कह रहे हैं. मैं मुंबई अपने सपनों को पूरा करने के लिए आया था लेकिन अगर चीजें नहीं बदली तो मुझे वापस जाना होगा. अगर प्रोड्यूसर्स ने बकाया नहीं चुकाया तो मुझे सख्त कदम उठाना होगा.  
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive