17 दिन तक क्वारंटीन में रहने के बाद समथान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अब नेगेटिव आयी है. 12 जुलाई को पार्थ को कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद 'कसौटी जिंदगी के 2' के शूट को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया. करण पटेल, पूजा बनर्जी और एरिका समेत पूरी कास्ट और क्रू ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. सौभाग्यवश सभी का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. एरिका फर्नाडिस और आमना शरीफ घर से काम कर रही हैं. फिलहाल, पार्थ अपनी मां के साथ पुणे में है. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार पार्थ अगले सप्ताह से शूटिंग शुरू करेंगे. हालांकि अभी तक तारीख का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन बहुत जल्द वो मुंबई आएंगे.
हाल ही में एक यूजर ने बीएमसी को टैग करते हुए लिखा कि पार्थ क्वारनटीन के नियमों को तोड़ रहे हैं. वो सभी को रिस्क में डाल रहे हैं. इस पर पार्थ ने रिप्लाई देते हुए लिखा, '
हां, मैं कोविड निगेटिव आ गया हूं. मैं 17 दिनों से होम क्वारनटीन था, टेक्नीकली ये 14 दिन से ज्यादा होता है. और हां पिछली रात मुझे पैनिक अटैक आया तो क्या आप मुझे डॉक्टर के पास लेकर जाएंगी? और अभी मैं पुणे में अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहा हूं.
क्वारंटाइन रूल्स तोड़ने के आरोप पर बोले पार्थ समथान, कहा- 'मुझे पैनिक अटैक आया था तो मैं बाहर निकला'
यूजर ने लिखा था, 'टीवी एक्टर पार्थ समथान बीएमसी के क्वारनटीन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. वो अपने बीएमसी सील हाउस से बाहर निकल रहे हैं, पब्लिक फैसिलिटीज का इस्तेमाल कर रहे, गोरेगांव निवासियों को जोखिम में डाल रहे. उनका हाउस हेल्प जो उनके साथ रह रहा था, अभी भी पॉजिटिव है. बीएमसी एक्शन लीजिए.'
(Source: Pinkvilla)