मंगलवार 4 अगस्त को लेबनान की राजधानी बेरूत में भीषण विस्पोट हुआ, जिसमें हजारों लोग घायल हो गए. इस भयानक विस्फोट से राजधानी के हिस्से हिल गए और शहर में काला धुंवा फ़ैल गया. वहां के निवासियों का कहना है कि धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां और फॉल्स सीलिंग टूट गयी. इस हादसे में कुल 70 लोगों की मौत की हुयी और क़रीब 2700 लोगों के ज़ख़्मी सामने आयी है.
टीवी स्टार्स ने भी इस हादसे पर शोक जताया है. हिना खान हादसे का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, 'यह अकल्पनीय दृश्य है. मैं नहीं जानती कि लोग इस ब्लास्ट से कैसे जूझ रफ़हे हैं जबकि देश में पहले से ही बहुत कुछ हो रहा है. मैं #Beirut #Lebanon में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं कृपया साथ में प्रार्थना करें.'
हिना खान, आमना शरीफ समेत कई टीवी सेलेब्स ने अपने खास अंदाज में दी ईद की मुबारकबाद
This visual is unimaginable. I don’t know how are people coping up with such a menacing blast while going through so much already as country.
I pray for everyone’s safety in #Beirut #Lebanon
Please let’s pray together https://t.co/JgiuEzhVnU— Hina Khan (@eyehinakhan) August 4, 2020
रश्मि देसाई ने लिखा, ' बेरुत और लेबनान के लिए प्रार्थना कर रही हूं. विस्फोट का यह वीडियो कितना डरावना है.'
Praying for #Beirut and all of #Lebanon, the videos of the port explosion is so scary
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) August 4, 2020
नकुल मेहता ने लिखा, '#बेरूत में तबाही दिल दहला देने वाली है. प्रभावित परिवारों के लिए प्रार्थना.'
The devastation in #Beirut is heartbreaking. Prayers for the families affected.
— Nakuul Mehta (@NakuulMehta) August 4, 2020
सुमोना चक्रबोर्ती ने भी बेरुत के लोगों के लिए संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा नेहा पेंडसे, डेलनाज ईरानी ने भी दुःख जताया है.
Thoughts & Prayers to those affected by #LebanonExplosion
Wishing a speedy recovery to the casualties & deepest condolences to the family of the departed. https://t.co/eURJI4qqd7— Sumona Chakravarti (@sumona24) August 4, 2020
Extremely heartbreaking to see what’s happening in Beirut, prayers go out to all the people there! May God be with you in this tough time! #prayforbeirut pic.twitter.com/P6uOno4A9j
— Delnaazz Irani (@IamDelnazzIrani) August 5, 2020
(Source: Instagram/ Twitter)