By  
on  

टीवी एक्टर समीर शर्मा ने की आत्महत्या, मलाड स्थित अपने घर में लगाई फांसी

पिछले कई दिनों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरें सामने आ रहे हैं. पिछले कई महीनों में कई एक्टर्स के सुसाइड की न्यूज़ सामने आ चुकी है. वहीं अब टीवी इंडस्ट्री से बहुत ही दुख भरी खबर आई है. एक्टर समीर शर्मा ने मुंबई के मलाड स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. समीर शर्मा (44) को बुधवार रात को मलाड पश्चिम में अहिंसा मार्ग स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी पर लटका हुआ पाया गया था. समीर का शव किचन में पंखे से लटक रहा था. सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है. पूरे घर का सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. पुलिस इस केस में फाइनेंसियल एंगल को भी खंगाल रही है.

मलाड पुलिस के मुताबिक, 'समीर ने इसी साल फरवरी में ये अपार्टमेंट किराए पर लिया था. बुधवार रात में चौकीदार ने ड्यूटी के दौरान समीर के बारे में पता लगा तभी उसने तुरंत ही सोसायटी के लोगों को इस बात की इंफॉर्मेशन दी. पुलिस को संदेह है कि समीर ने दो दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.' मलाड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जॉर्ज फर्नांडीज ने कहा, 'आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और शव को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया है.'

Recommended Read: सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग कर रही अंकिता लोखंडे ने कहा- 'सुसाइड या फिर मर्डर? मैं सच जानना चाहती हूं'


बता दें कि, समीर टीवी शो 'कहानी घर घर की', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'वो रहने वाली महलों की', 'गीत हुई सबसे पराई', 'फॉर', 'ज्योती', 'इस प्यार को क्या नाम दू' जैसे हिट शोज में काम कर चुके है. हाल ही में समीर को स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ते है प्यार के ' में देखा जा रहा था. समीर की डेब्यू फिल्म हंसी तो फंसी थी. वे मूवी इत्तेफाक में भी नजर आए थे. समीर ने कई एड्स और मॉडलिंग असाइनमेंट में काम किया था. वे दिल्ली के रहने वाले थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद वे बैंगलोर शिफ्ट हो गए थे. उन्होंने वहां एड एजेंसी में काम किया था. फिर वे मुंबई में एक्टिंग का सपना लेकर आए और वो सपना पूरा भी हुआ था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive