By  
on  

गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान से मेरी जो भी कमाई होगी वह चैरिटी में जाएगी- सुनील ग्रोवर 

सुनील का कहना है कि जब उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी क्यूंकि उनका मानना है कि इस समय लोगों के लिए ह्यूमर जरुरी है. एक न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सुनील ने कहा, 'यह मुश्किल है, लोगों को हंसाना एक चुनौती है. मैंने तुरंत ऑफर एक्सेप्ट कर लिया क्योंकि मुझे लगा कि यह शो करने का सही समय है. हंसी फैलाना कुछ ऐसा है जिसे में अपने दिल से करना चाहता हूं.'

सुनील ने यह भी बताया कि शो से मिली राशि को वह चैरिटी में दान करंगे. उन्होंने कहा, 'इस शो से मेरी  जो भी कमाई होगी वह मैं चैरिटी में दान करूंगा. मेरा मैंने है कि इस समय लोगों को एक दुसरे की मदद करनी चाहिए और सपोर्ट करना चाहिए. 

एक इंटरव्यू में गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' के बारे में बात करते हुए सुनील ने कहा शो में कोई मेहमान नहीं होगा. हफ्ते भर के अंदर शूट शुरू हो जाएगा. सुनील ने कहा, 'हम एक हफ्ते के अंदर शूट शुरू करेंगे और अगस्त के आखिर तक यह ऑन एयर होगा. हम सेट पर पूरी सावधानी रखेंगे. लॉक डाउन के बाद मैं पहली बार शूटिंग करूंगा. 

गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान: कपिल शर्मा शो के साथ कम्पेरिजन पर सुनील ग्रोवर ने दिया यह जवाब 

सुनील ने आगे बताया कि 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' में वह परफॉर्म नहीं करेंगे बल्कि एक पैसिव परफॉर्मर बनेंगे. यानी वह अन्य कॉमिडी स्टार्स को परफॉर्म करते हुए देखेंगे. सुनील के मुताबिक वह यह शो एक्सपीरियंस लेने के लिए कर रहे हैं और वह इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive