सेलेब्स का सोशल मीडिया अकाउंट हैक्ड होना अब आम बात हो गयी है. अक्सर हैकर्स बड़े सेलेब्स को अपनी हैकिंग का निशाना बनाते हैं. इस कतार में लेटेस्ट नाम 'अनुपमा' सीरियल के एक्टर सुधांश पांडे का है. उन्होंने सोशल मीडिया को एन्जॉय करना बस शुरू ही किया था कि उनका अकाउंट न सिर्फ हैक्ड हुआ बल्कि उसे डीएक्टिवेट भी कर दिया गया.
स्पॉटबॉय से बातचीत में सुधांशु ने बताया, 'करीब 9. 30 बजे इंस्टाग्राम पर उन्हें डायरेक्ट मैसेज आता है कि जो कंटेंट मैंने अपलोड किया है उसमें कॉपी राइट इश्यू है. मुझे लिंक पर क्लिक करके उसे क्लैरिफाई करना होगा वरना मेरा अकाउंट डीएक्टिवेट हो जायेगा. मुझे पता था कि ऐसे बहुत सारे फेक कॉल्स और मैसेज आते रहते हैं लेकिन वह जो मैसेज था वो थोड़ा ऑथेंटिक लग रहा था इसलिए मैंने उसपर क्लिक करने का फैसला किया. कुछ स्टेप्स के बाद मेरा पासवर्ड पूछा गया और फिर पर्सनल डिटेल्स जैसे फ़ोन नंबर, मेल आईडी ये सब. इसके बाद मुझे लगा कुछ तो गड़बड़ है. मैंने बैक कर दिया चूंकि मैं अपना पासवर्ड डाल चुका था वह हैक्ड हो गया.
सुधांशु ने आगे कहा, 'मैं कई सालों से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहा हूं लेकिन में उसपर ज्यादा एक्टिव नहीं हूं इसलिए मेरे ज्यादा फॉलोवर्स नहीं है. अनुपमा के बाद मैं थोड़ा एक्टिव हुआ और अलग-अलग और समझदार चीजें पोस्ट करता था और कुछ ही समय में मेरे 86k फॉलोअर्स हो गए और उम्मीद कर रहा हूं कि इस सप्ताह के अंत तक 100k हो जायेगा और यह हो गया. मैं पहले से ही एक फेसबुक व्यक्ति के संपर्क में हूं और वे इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं बस उम्मीद करता हूं कि यह फिर से एक्टिव हो जाए.