By  
on  

काम्या पंजाबी ने डिवोर्स और अपनी दोबारा शादी पर की बात, कहा- 'समाज ही ऐसा है,यहां लोग बस ट्रोल करते है'

छोटे पर्दे की एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने 10 फरवरी 2020 को दिल्ली बेस्ड बिज़नेसमैन शलभ दांग से शादी की थी. जिसके बाद से ट्रोलर्स ने कई बार काम्या को दूसरी शादी के लिए ट्रोल किया है. हर कोई उन्हें यह कहकर ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा कि 'तीसरी शादी करोगी तो लॉकडाउन ख़त्म हो जाएगा.' हालांकि, यह ऐसा पहली बार नहीं ही रहा है जब किसी एक्ट्रेस को यूं दूसरी शादी करने पर इस तरह की फजीहत झेलनी पड़ी हो बल्कि भारतीय समाज का दस्तूर ही कुछ ऐसा है जहां एक तलाकशुदा महिला को फिर शादी के बंधन में बंधता देख अच्छा नहीं माना जाता. इस बात में कोई दोराय नहीं कि तलाक एक दिल दहला देने वाली प्रक्रिया है जिससे कोई नहीं गुजरना चाहता है. वहीं एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए काम्या ने ट्रोल होने पर और तलाक को लेकर बात की. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए काम्या ने कहा कि, 'मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया कि हमारे हमारे परिवारों में अलग होना या डिवोर्स नहीं होते हैं. डिवोर्स एक बहुत ही दर्दनाक शब्द है, भगवान न करे कि किसी के साथ हो. हमारी सोसाइटी इस शब्द को गलत मानती है. अगर कोई तलाकशुदा या सिंगल पैरेंट्स है, या एक नया जीवन शुरू करना चाहता है, तो वे ट्रोल हो जाएंगे, और लोग उनको सपोर्ट नहीं करेंगे.'

Recommended Read: काम्या पंजाबी ने गणपति बप्पा के साथ घर लाई मां पार्वती की प्रतिमा, शेयर की खूबसूरत तस्वीर


काम्या ने आगे कहा कि, 'खैर ये सब मुझे और मजबूत बनाता है. देखें कि मैं आज कहां हूं और मैं किस तरह का काम कर रही हूं. मैंने अपनी आवाज उठाई, डर के नहीं बैठी. क्या मैं अपना जीवन फिर से शुरू नहीं कर सकती हूं या मैं फिर से शादी नहीं करूंगी. मैंने बहुत अच्छे इंसान के साथ शादी की है और मैं आज बहुत खुश हूं. मुझे नहीं लगा कि मैं एक महिला हूं तो इसलिए मैं नहीं बोल सकती, या अगर मैं ऐसा करती हूं तो मुझे ट्रोल किया जाएगा.'

काम्या बताती है कि सेलेब्स सहित बहुत से लोग किसी भी चीज पर अपनी राय देने से बचते है. वो भी सिर्फ इसलिए कि वे ट्रोलिंग से डरते हैं. 'मैंने बहुत से लोगों को देखा है, जो अपनी आवाज नहीं उठाते हैं, और मैं सेलेब्स के बारे में बात कर रही हूं. हर कोई सोचता है कि छोडो ना कौन बोलेगा. इस तरह हम चीजों से दूर भागते हैं. यह समाज के लिए एक आईना है और मुश्किल सच. मैंने ऐसे कई परिवार देखे हैं जहाँ लड़की पढ़ाई में बुद्धिमान है, लेकिन उसकी शादी हो चुकी है. अगर पहला बच्चा एक लड़की है, तो परिवार एक लड़का चाहता है, और एक और बच्चा दूसरे साल के अंदर. महिलाओं को पीटा भी जाता है. ऐसा भी हुआ है कि मैं उनके लिए लड़ती हूं, लेकिन लड़की खुद एक स्टैंड नहीं ले रही है क्योंकि वह बड़ी हो गई है, वे स्टैंड नहीं लेती हैं. इसलिए मैं इस विषय पर एक फिल्म बनाना चाहती हूं.'
(Source: Hindustan Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive