By  
on  

लाइव ऑडियंस को मिस करते हैं लेकिन अर्चना जी और उनकी हंसी 100 लोगों के बराबर है- कपिल शर्मा 

लॉक डाउन के बाद लौटें 'द कपिल शर्मा शो' में अब ऑडियंस नहीं नजर आती. सोशल डिस्टेंसिंग का ख़याल रखते हुए मेकर्स ने लाइव ऑडियंस की जगह ऑडिएंसेज के कट आउट का इस्तेमाल किया जा रहा है. कपिल ने शो के नए फॉर्मेट की बात करते हुए कहा, 'लोगों की सुरक्षा को देखते हुए नए फॉर्मट में लाइव ऑडियंस नहीं है.' पीटीआई से बातचीत में कपिल ने कहा, 'हम लाइव ऑडियंस के साथ शूट नहीं कर रहे हैं, उस चीज को हम मिस कर रहे हैं. हालांकि अर्चना जी उस चीज को पूरा कर देती हैं. वो और उनकी हंसी 100 लोगों के बराबर है. 

कपिल ने बताया, हमें यह कहते हुए लोगों के कई सारे मैसेज और पोस्ट मिलते हैं कि वे काफी परेशान रहे हैं और कॉमेडी से उन्हें अपनी स्थिति से उबरने में मदद मिली है या इससे उन्हें काफी राहत मिली है या इसे देखते हुए वे कुछ समय के लिए अपने दर्द को भुला देते हैं. मुझे लगता है कि कॉमेडी लोगों को काफी प्रभावित करती है.उन्होंने आगे बताया, एक लंबे और थकाऊ दिन के बाद सभी चाहते हैं कि वे कुछ समय के लिए अपने साथ हुए सभी चीजों को भूल जाए और राहत महसूस करें, तो हां, कॉमेडी के और अधिक शोज प्रसारित किए जाने चाहिए. 

'द कपिल शर्मा शो' पर कुणाल खेमू, रसिका दुगल और रणवीर शौरी की 'लूटकेस' कास्ट लगाएगी कॉमेडी का तड़का, देखें प्रोमो

बता दें, कोरोना की वजह से शो बंद हो गया था. लॉक डाउन के समय मेकर्स पुराने एपिसोड्स दिखा रहे थे. 18 जुलाई से सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कपिल ने को- स्टार्स भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर के साथ शो की शूटिंग शुरू की और 1 अगस्त को शो ऑन एयर हुआ. 
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive