तारक मेहता का उल्टा चश्मा ऑडियंस के फेवरेट शोज में से एक है. शो में सोढ़ी का मिरदार निभा रहे चूरू चरण सिंह और अंजली मेहता के किरदार निभा रही नेहा मेहता ने शो को अलविदा कह दिया है. 1 सितंबर को दिखाए गए एपिसोड में सोढ़ी और अंजली की जगह दो नए चेहरे नजर आये. शो में सोढ़ी की पत्नी का किरदार निभा रही जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने अपने दोनों सह- कलाकारों के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है.
गुरु चरण सिंह और नेहा मेहता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए जेनिफर ने लिखा, 'सिर्फ एक चीज को कभी नहीं बदलती वह है बदलाव. फिर चाहे बदलाव अच्छा हो या बुरा, हमें स्वीकार करना पड़ता है. बहुत से फैन्स मुझे गुरचरण सिंह (सोढ़ी) और नेहा मेहता (अंजलि) के बारे में मेसेज कर रहे हैं. आज (1 सितंबर 2020) के एपिसोड को देखकर आपमें से ज्यादातर लोग समझ ही गए होंगे कि अब वे दोनों हमारे साथ काम नहीं कर रहे है. शो छोड़ने की वजह चाहे जो भी हो, हमें उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए. वे हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. मैं उन्हें आगे के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं.'
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से सुनैना फोजदार उर्फ अंजली मेहता ने अपने ऑनस्क्रीन पति शैलेश लोढ़ा के साथ शेयर की तस्वीरें
इसके बाद जेनिफर मिस्त्री ने सुनैना फौजदार और बलविंदर सिंह सूरी का 'तारक मेहता...' में स्वागत किया और लिखा, 'अब हम 'तारक मेहता' की फैमिली में आए दो नए सदस्यों बलविंदर सिंह सूरी और सुनैना फौजदार का स्वागत करते हैं. वेलकम बल्लू जी और सुनैना. '
गुरुचरण सिंह ने पिता की बिगड़ी सेहत के कारण शो छोड़ने का फैसला किया और नेहा ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि मुझे लगा कि मुझे आगे बढ़ने की जरूरत है. मुझे फिल्मों और वेब सीरीज जैसे अन्य प्लेटफार्मों से ऑफर मिल रहे हैं. इसके अलावा, जब आप इतने लंबे समय के लिए एक प्रोजेक्ट का हिस्सा बन जाते हैं, तो आप एक कम्फर्टेबल जोन में चले जाते हैं और किसी भी अन्य अवसरों के बारे में नहीं सोचते हैं. पिछले कुछ वर्षों में, मुझे कुछ दिलचस्प प्रस्ताव मिले, लेकिन मैंने उन्हें जाने दिया क्योंकि मुझे लगा कि यह शो मेरा परिवार है.