हाल ही में 'द कपिल शर्मा' के शो में महाभारत की पूरी टीम पहुंची लेकिन भीष्म पितामह का किरदार निभानेवाले मुकेश खन्ना कहीं दिखाई नहीं दिए. वो कपिल के शो के कांसेप्ट से खुश नहीं है. इसलिए उन्होंने शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया, साथ ही अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के जज की भूमिका पर भी सवाल खड़े कर दिए.
मुकेश खन्ना का कहना है, 'इस शो में लोग क्यों हैं- हैं करके हंसते हैं ? मुझे आज तक नहीं समझ आया. एक बंदे को सेंटर में सिंहासन पर बिठा कर रखते है. उनका काम है हंसना. हंसी न भी आये तो भी हंसना. इसके उन्हें पैसे मिलते है. पहले इस काम के लिए सिद्धू भाई बैठते थे. अब अर्चना बहन बैठती है. काम ? सिर्फ हा हा हा करना.
शो में होनेवाले मजाक और जोक्स को लेकर मुकेश ने कहा, 'भले ही कपिल शो पूरे देश में पॉपुलर है. परंतु मुझे इससे ज्यादा वाहियात शो कोई नहीं लगता. फूहड़ता से भरा हुआ. अबल मेनिंग जुमलों से भरपूर, अश्लीलता की ओर हरपल मुड़ता हुआ ये शो है, जिसमें मर्द औरतों के पकड़े पहनता है. घटिया हरकतें करता है और लोग पेट पकड़कर हंसते हैं.
उदाहरण देते हुए मुकेश ने कपिल के शो के उस एपिसोड का जिक्र किया जिसमें रामायण के कलाकार आये थे. उस एपिसोड में कपिल ने अरुण से मजाक में कई सवाल पूछे थे. उस एपिसोड का जिक्र करते हुए मुकेश ने कहा, 'एक उदाहरण दूंगा. आप समझ जाएंगे कि कॉमेडी का स्टार कितना घटिया है. आप सबने देखा होगा कि कपिल अरुण गोविल से पूछता है. आप बीच पर नहा रहे हो. भीड़ में से एक बंदा चिल्लाकर बोलता है. अरे देखो देखो राम जी भी वीआईपी अंडरवियर पहनते हैं. आप क्या कहेंगे ? उसमें अरुण गोविल जी सिर्फ मुस्कुराते हैं. जिसे दुनिया राम के रूप में देखती है उससे आप इतना घटिया प्रश्न कैसे पूछ सकते हैं. नहीं मालूम अरुण ने जवाब में क्या कहा. मैं होता तो कपिल का मुंह बंद करा देता. इसलिए नहीं गया.'