अर्जुन बिजलानी के परिवार के दो सदस्य अब महामारी के संक्रमण में आ गए हैं. कुछ दिन पहले पत्नी नेहा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, जिसकी जानकारी अर्जुन ने सोशल मीडिया पर दी थी. उस समय अभिनेता और उनके 6 साल के बेटे अयान की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी लेकिन अब उनके बेटे भी महामारी की चपेट में आ गए हैं.
अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'जिस पल के लिए मैं घबराया हुआ था दुर्भाग्यवश वह सच हो गया. मेरे बेटे अयान का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि रैपिड टेस्ट नेगेटिव आया है. डिटेल्ड पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया है. वह मेरी पत्नी नेहा के साथ क्वारंटाइन है, जो इस महामारी से लड़ रही है. मेरे दोनों टेस्ट नेगेटिव आये हैं और उम्मीद करता हूं कि ऐसे ही रहे ताकि मैं अपनी फैमिली का ध्यान रख सकूं. इस समय मैं जो कह सकता हूं वह यही है कि सुरक्षित रहिये. आपको नहीं पता कब और कहां आप इस वायरस के संपर्क में आ जाए.
अर्जुन ने आगे लिखा, 'बाहरी दुनिया अभी बहुत आकर्षक लग रही है, लेकिन घर के अंदर रहना सबसे ज्यादा अच्छा है. वायरस अलग-अलग लोगों पर अलग-अलग लक्षण दिखाता है, इसलिए कृपया इसे हल्के में न लें. कृपया हमें अपनी प्रार्थनाओं और विचारों में रखें. सुरक्षित रहें और मैं कामना करता हूं कि यह वायरस कभी भी आपके घर तक न पहुंचे.
कोरोना की चपेट में आईं अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी, होम क्वारंटीन हुआ पूरा परिवार
बेटे के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर साझा करते हुए अर्जुन ने लिखा, 'मुझे लगता है कि इस समय सबसे अच्छी चीज यह है कि घबराये नहीं और चिंता न करें. यह बहुत जरुरी है कि लोग इसे हलके में न लें. मेरी पत्नी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. हम सबने प्रार्थना की कि परिवार में किसी और की रिपोर्ट पॉजिटिव न आये. लेकिन दुर्भाग्य से मेरे बेटे अयान जो छह साल के है उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वह मेरी पत्नी के साथ अभी क्वारंटाइन है. मेरी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे तभी बाहर निकलें जब जरूरत हो और हमेशा मास्क पहनें रखें. जिम्मेदार, सतर्क और अपने परिवार के सदस्यों के प्रति भी जिम्मेदार होना महत्वपूर्ण है.'
पत्नी नेहा की कोरोना पॉजिटिव खबर को साझा करते हुए अर्जुन ने लिखा, 'मेरी पत्नी कोविड 19 पॉजिटिव निकली हैं. मैं और मेरा परिवार 14 दिन के लिए सेल्फ क्वारंटीन हो रहा है. मैं हमारे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि अपना टेस्ट करवा लें. उन्होंने आगे लिखा- हम सभी हेल्दी और ठीक हैं और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हम ठीक ही रहेंगे. हमारे लिए दुआ कीजिये.'
(Source: ETimes)