By  
on  

डेंगू से पहले प्रिन्स नरूला और युविका चौधरी हुए थे कोरोना संक्रमित, इम्युनिटी लेवल कम होने की वजह से बढ़ी परेशानी

कुछ समय पहले प्रिन्स नरूला और युविका चौधरी ने डेंगू के चपेट में आने की जानकारी फैंस को दी थी, जिस वजह से इस साल उन्होंने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह भी ग्रैंड लेवल पर सेलिब्रेट नहीं की. केक काटते समय प्रिंस और युविका मास्क पहनें नजर आये थे. डेंगू से पहले दोनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. युविका ने खुद इस बात को कन्फर्म करते हुए बताया कि कोरोना की वजह से उनका इम्युनिटी लेवल गिर गया था, जिसके बाद उन्हें डेंगू हो गया. 

कोरोना होने की बात बताते हुए युविका ने कहा, 'हां, हम दोनों को पिछले महीने कोरोना वायरस हो गया था. जिसकी वजह से हमारा इम्युनिटी लेवल काफी गिर गया था. इसी वीकनेस की वजह से हम डेंगू की चपेट में आ गए. मैं प्रार्थना करती हूं कि किसी के भी साथ ऐसा ना हो.'

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी को हुआ डेंगू, ग्रैंड लेवल पर नहीं मनाई दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी

प्रिंस नरुला ने भी बताया कि आखिर उन्होंने कोरोना वायरस के बारे में बात नहीं करने का फैसला क्यों किया.  प्रिंस नरुला ने बताया, 'COVID-19 की वजह से हमें बहुत ज्यादा परेशानी नहीं हुई. हमें काफी कम सिमटर्म्स थे. हम कहना चाहते हैं कि हम कई मायनों में ठीक थे क्योंकि कुछ लोग सोशल मीडिया पर अभिनेताओं को पढ़ते हैं और आंख बंद करके उसे फॉलो करना शुरू कर देते हैं. सबकी बॉडी अलग-अलग होती है और इसीलिए व्यक्तिगत मामले भी अलग हैं. हमने खुद को 21 दिनों के लिए आइसोलेट कर लिया और फिर दूसरी बार बाहर निकलने से पहले कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था. निगेटिव आने के बाद बाहर जाने से पहले हमें डेंगू हो गया.'

बता दें, फिलहाल प्रिंस और युविका चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रिंस के पिता, बहन और भतीजे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रिंस के पिता को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive