कुछ महीने पहले 'बिग बॉस 13' कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला ने बताया कि वह और पराग त्यागी बच्चे को अडॉप्ट करने के बारे में सोच रहे हैं. शेफाली ने बताया कि बच्चे को गोद लेने का फैसला उन्होंने इसलिए किया क्यूंकि उन्हें यह बहुत खूबसूरत खयाल लगा. बहुत यंग ऐज में उन्हें इसके बारे में पता चला. बच्चे के लिए पराग को मनाना शेफाली के लिए बड़ा मुश्किल था.
स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में शेफाली ने अडॉप्शन प्रोसेस में देरी होने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'कोरोना की वजह से हमने सबकुछ होल्ड पर रख दिया है. यह एक लंबा प्रोसेस है और बहुत सारा काम है इसमें. हम बस प्रार्थना कर सकते हैं की चीजें जल्दी ठीक हो जाए. मैं मानती हूं कि जब सही समय आता है तभी चीजें सही होती है और यह आपकी किस्मत में होता है. हम कितनी भी कोशिश करले लेकिन जब बच्चे का हमारे घर में आने का वक़्त होगा वो तभी आएगा. हम कोशिश कर रहे हैं और हम बहुत पॉजिटिव है. कोरोना ने बहुत सारी चीजें धीमी कर दी और यह शायद हमारे अच्छे के लिए है. भगवान् बहुत दयालु है, जो भी होता है अच्छे के लिए होता है.'
बच्चे को अडॉप्ट करने के बारे में शेफाली ने कहा, 'यह बहुत ब्रेव डिसीजन था. खासकर उसमें जिस कल्चर से हम आते है. यह उनके लिए है जिनके बच्चे नहीं हो सकते. पराग और मैं उस जगह से नहीं आते. बच्चे को अडॉप्ट करने का ख्याल मुझे बहुत अच्छा लगा इसलिए हमने ऐसा करने का फैसला लिया. शेफाली ने आगे बताया, 'मुझे पहली बार इसके बारे में तब पता चला जब में 10- 12 साल की थी. पराग के बारे में शेफाली ने कहा, 'लंबे समय तक मेरे इमोशन को को सके. बहुत समय से यह मेरे दिमाग में था. इतने बड़े फैसले के कि वह और मैं सेम पेज पर रहे.