By  
on  

अक्षय कुमार ने यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी पर किया 500 करोड़ का मानहानि का केस, सुशांत सिंह राजपूत केस में घसीटा था सुपरस्टार का नाम

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने एक यूट्यूबर के खिलाफ 500 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा किया है. इसकी वजह यह रही कि यूट्यूबर ने अपने वीडियोज में अक्षय कुमार  के नाम पर झूठी और बेबुनियाद खबरों का प्रसार की थी. राशिद ने कथित तौर पर अक्षय कुमार का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस में गलत तरीके से घसीटा था. राशिद के वायरल हो रहे वीडियो में उसने अक्षय कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने रिया चक्रवर्ती को कनाडा भागने में मदद की थी.

एक लीडिंग वेबसाइट की खबर के मुताबित, यूट्यूबर का नाम राशिद सिद्दीकी की है, जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है. राशिद, बिहार का रहने वाला है और पेशे से सिविल इंजीनियर है. राशिद ‘FF NEWS’ नाम का एक यू-ट्यूब चैनल चलाता है जिस पर उसने मुंबई पुलिस, आदित्य ठाकरे और अक्षय कुमार के खिलाफ कुछ अपमानजनक वीडियो पोस्ट कर रखे थे. मामला सामने के बाद शिवसेना के लीगल सेल के वकील धर्मेंद्र मिश्रा ने राशिद के खिलाफ केस किया. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने राशिद के खिलाफ मानहानि, पब्लिक मिसचीफ और जानबूझकर किसी का अपमान करने के आरोप में कस दर्ज कर लिया. हालांकि, कोर्ट ने राशिद को इस शर्त पर ज़मानत दे दी कि वो आगे पुलिस की जांच में सहयोग करेगा.

Recommended Read: 'राम सेतु' के फर्स्ट लुक पोस्टर को जारी कर अक्षय कुमार ने दिवाली को बनाया और भी खास, लिखा- 'हमारा छोटा सा संकल्प'


राशिद को अपने वीडियोज में अक्षय कुमार का नाम कई बार लेते और उन पर गलत आरोप लगाते देखा गया है. राशिद ने अपने वीडियो में दावा किया था कि 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी बड़ी फिल्म सुशांत को मिलने की बात से अक्षय नाखुश थे और साथ में यह भी दावा किया कि सुशांत मामले में आदित्य ठाकरे और मुंबई पुलिस से उनकी गुप्त बातचीत होती है.

बता दे कि, साल 2020 में 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का शव कथित तौर पर मुंबई स्थित उनके फ्लैट पर पंखे से लटकता पाया गया था. उसके बाद से सुशांत की मौत की वजह को लेकर कई तरह की थ्योरीज सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं और तमाम लोगों ने तमाम तरह के वीडियो बनाकर अपलोड किए हैं.

(Source: MidDay)

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive