22 नवंबर को 'इंडियास बेस्ट डांसर' का फिनाले थे. फिनाले में टाइगर पॉप उर्फ़ अजय सिंह विजेता बनें. टाइगर 'इंडियास बेस्ट डांसर' की ट्रॉफी अपने नाम करते हैं और जीत की राशि 15 लाख पर अपना नाम दर्ज करवाते है.
अजय की कोरियोग्राफर वर्तिका झा को भी 5 लाख रुपए का चेक दिया गया. अजय को मारुति सुजुकी वितारा ब्रेजा कार दी गई. फिनाले में टाइगर का मुकाबला बाकी चार फाइनलिस्ट मुकुल जैन, सुभ्रनिल पॉल, श्वेता वॉरियर और परमदीप से हुआ. कंपटीशन में मुकुल ने दूसरा स्थान और श्वेता ने तीसरा स्थान हासिल किया.
टाइगर एनसीआर के गुरुग्राम से हैं. उन्होंने अपनी इस बड़ी जीत का श्रेय अपनी मां को दिया. टाइगर का पॉपिंग डांस फॉर्म बेहतरीन है. ऑडिशन राउंड में उन्होंने बेखयाली गाने पर एनिमेशन पॉपिंग कर जजेज का दिल जीत लिया था. उनके डांस को देखते हुए जजेज ने पहले ही टाइगर को एचडी पॉपर नाम का टाइटल दे दिया था.
ग्रैंड फिनाले में कोरियोग्राफर्स राघव जुयाल और धर्मेश येलांदे भी शामिल हुए. कृष्णा अभिषेक ने भी शो में बतौर स्पेशल गेस्ट शिरकत की. शो के जजेज थे मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा. मालूम हो कि इंडियाज बेस्ट डांसर को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया होस्ट कर रहे थे.