सुरभि चंदना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शूटिंग के आखिरी दिन एक हार्ट फेल्ट नोट शेयर किया. बॉम्बे टाइम्स के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में सुरभि ने बताया कि पिछले सीजन से पांचवें सीजन का कम्पेरिजन होने के बाद भी उन्होंने कैसे इससे डील की.
इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'यह एक नया कॉन्सेप्ट था. इस बार का कॉन्सेप्ट चील और नागिन के साथ आने के बारे में था. पिछ्ला सीजन होने की वजह से लोग तुलना करने के लिए कूदते है. पिछले नागिनों से मेरी तुलना की गयी थी लेकिन मैंने इसे अपने स्ट्राइड में लिया और इसने मुझे बेहतर बनाया.
सुरभि ने आगे कहा, 'अब, किसी शो ने पहले सीज़न की तरह अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं किया है, यह एक ऐसा कारण है जिसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन लोग तुरंत उस एक घंटे के एपिसोड के दौरान मनोरंजन करने के बजाय किसी चीज की आलोचना करना शुरू कर देते हैं. बाहरी दुनिया में बहुत नकारात्मकता है, इसलिए जब लोग टीवी शो देखने बैठते हैं, तो उन्हें बहुत आलोचनात्मक होने से बचना चाहिए. हमने शो के आखिरी दिन तक बहुत मेहनत की और इसे बेस्ट बनाने की कोशिश की.
बता दें, बहुत जल्द शो ऑफ एयर होगा. शरद मल्होत्रा और सुरभि चंदना जैसी स्टारकास्ट होने के बावजूद शो की टीआरपी अच्छी नहीं थी. कम टीआरपी के चलते मेकर्स ने इसे शो को बंद करने का फैसला ले लिया है. बीते मंगलवार को ‘नागिन 5′ के सेट पर शरद मल्होत्रा, मोहित सहगल और सुरभि चंदना ने अपनी पूरी टीम के साथ सीरियल का आखिरी शूट पूरा किया. इस दौरान शूटिंग के बाद पूरी टीम ने एक साथ जश्न मनाया और एक-दूसरे को अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
शूट के आखिरी दिन सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम पर कास्ट क्रू और पूरी टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की. इमोशनल नोट शेयर करते हुए सुरभि ने लिखा, 'सफर की शुरुआत हमेशा ये सोचकर होती है कि वे कभी न कभी खत्म होगा. लेकिन जितना आसान ये सुनने में लगता है उतना होता नहीं.’
(Source:Bombay Times)