By  
on  

देवोलीना के गुस्से के सपोर्ट में आयी रूपल पटेल, कहा- वह  बहुत आहत हुयी है वरना उसने इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी होती

टेलीविजन की दुनिया की गोपी बहुत उर्फ़ देवोलीना भट्टाचार्जी इस समय 'बिग बॉस 14' के घर में है. देवोलीना एजाज खान की जगह घर में गेम खेल रही है. कल दिखाए गए एपिसोड में देवोलीना अपना आपा खोती नजर आती है क्यूंकि अर्शी खान परिवार पर कमेंट  करती है. अब साथ निभाना साथिया में देवोलीना की सास का किरदार निभा चुकी रूपल पटेल ने इसपर बात की है. 

स्पॉटबॉय से बात करते हुए रूपल ने बताया, 'मैंने प्रोमो देखा और उस वीडियो में देवोलीना स्पष्ट रूप से कह रही हैं 'इसने मेरे घर के लिए बोला' और मुझे लगता है कि उस चीज पर उसने उस तरीके से रियेक्ट किया. जब कोई व्यक्तिगत स्तर पर आप पर हमला करता है और आपके परिवार और प्रियजनों के खिलाफ बातें करता है तो किसी के लिए भी इसे बर्दाश्त करना बहुत मुश्किल हो जाता है. हर एक इंसान एक निश्चित तरीके से प्रतिक्रिया करता है लेकिन उसकी प्रतिक्रिया देखकर मैं निश्चित रूप से कह सकती हूं कि वह  बहुत आहत हुयी है वरना उसने इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी होती. देवोलीना अपने परिवार के बहुत करीब हैं. उसकी परवरिश उसकी मां ने की है. दुर्भाग्य से, उसने अपने पिता को कम उम्र में खो दिया इसलिए अगर कोई भी उसके परिवार को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कुछ भी कहेगा तो मुझे यकीन है कि उसकी जगह कोई भी अपना आपा खो देगा.'

साथ निभाना साथिया एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'इस इंडस्ट्री से होने के नाते मैंने कई इन्सिडेंट्स देखें हैं एक्टर्स गुस्से में अपने फ़ोन को फेंक देते है जब चीजें उनके हिसाब से नहीं होती है या फिर वो उस चीज पर बहस करते है. ऐसा भी समय आता है जब वो रोते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि एक संवेदनशील व्यक्ति की बहुत स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी. मैंने लंबे समय तक देवोलीना के साथ काम किया है और हम एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा और पेशेवर प्रतिनिधि साझा करते हैं और जहां तक मुझे पता है कि यह एक्शन की प्रतिक्रिया है.

उन्होंने आगे कहा, 'देवोलीना बहुत छोटी थीं जब उसके पिता का निधन हो गया और फिर उनकी मां ने नौकरी की. उसका भाई बहुत छोटा था फिर देवोलीना अपनी पढ़ाई करने के लिए खुद दिल्ली आ गईं. जहां उसने नृत्य भी सीखा और फिर ज्वैलरी डिजाइनिंग की और फिर इस इंडस्ट्री में आई. इसलिए उसने बहुत संघर्ष किया है और बहुत मुश्किल समय देखा है. वह एक सेल्फ मेड लड़की है और यदि कोई उसके बाद आता है और आपकी उपलब्धियों पर सवाल उठाता है या कोई अपमानजनक टिप्पणी करता है यह स्पष्ट है कि एक व्यक्ति को चोट लगेगी.'

अपनी बात बढ़ाते हुए उन्होंने आगे कहा, 'किसका भी इतना गुस्सा होने का मतलब नहीं है कि वो इंसान बुरा या गलत है. ये बस किसी स्ट्रांग एक्शन का स्ट्रॉन्ग रिएक्शन है. तो जो कोई भी इसमें शामिल है,  जिम्मेदार है. जब लोग अलग-अलग जीवन शैली और विचार प्रक्रियाओं के साथ एक ही छत के नीचे एक साथ रहते हैं तो झगड़े होना आम बात है. बात यह है कि एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को ट्रिगर करता है. इसलिए अगर वे ऐसा नहीं कहेंगे या ऐसा नहीं करेंगे जिससे उन्हें दुख होता है तो मुझे यकीन है कि देवोलीना भी इस तरह का व्यवहार नहीं दोहराएंगी. सभी प्रतियोगी वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं और हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है. मतभेद होते हैं और समय के साथ हल भी हो जाते हैं इसलिए मैं बस प्रार्थना करती हूं कि जो कुछ भी हुआ है वह जल्द ही हल हो जाए और सभी मतभेद हल हो जाएं. मेरी शुभकामनाएं उन सभी के साथ हैं और मैं भी चाहता हूं कि देवोलीना एक विजेता के रूप में उभरें.   

Recommended

PeepingMoon Exclusive