By  
on  

सपना चौधरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस, हो सकती है पूछताछ 

बिग बॉस फॉर्मर कंटेस्टेंट और हरियाणा की पॉपुलर सिंगर और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 4 करोड़ की धोखेधड़ी का केस दर्ज किया है. सपना चौधरी समेत अन्य लोगों पर धोखाधड़ी के साथ विश्वास तोड़ने के भी आरोप लगा है. 10 जनवरी को दिल्ली के EOW में सपना के खिलाफ एफआईआर दर्ज होती थी. 

EOW के अधिकारियों के मुताबिक सपना ने स्टेज शो के लिए एक कंपनी के साथ सिंगिंग और डांसिंग एग्रीमेंट साइन किये थे. एग्रीमेंट साइन करने के बाद सपना ने एडवांस के रूप में बड़ी रकम ली थी लेकिन परफॉर्म नहीं किया. आरोप यह है कि सपना ने लोन के नाम पर भी एडवांस लिया, जिसे चुकाया भी नहीं और न ही बदले में स्टेज शो किए.  

कंपनी ने सपना, उनकी मां, उनके भाई-भाभी और बहन पर 50 लाख रुपयों से भी ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता ने साल 2018 से सपना और उसके परिवार द्वारा की गई धोखाधड़ी की विस्तृत शिकायत करते हुए नौ पन्नों की एफआईआर कराई है. सपना चौधरी और बाकी लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120 और 406 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. आर्थिक अपराध शाखा जल्द ही सपना को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाएगी. 

 

सपना इससे पहले भी पचड़ों में फंस चुकी हैं. 2019 में सपना के भाई ने एक इवेंट ऑर्गेनाइजर पर शिकायत की थी. तब सपना के भाई विकास ने बकाया पैसे को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. लुधियाना में एक शो के लिए इवेंट्स ऑर्गेनाइजर ने 8 लाख रुपये देने की बात की थी, लेकिन सिर्फ 6 लाख रुपये ही दिए, जिसके बाद विकास ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive