दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या ने पूरे देश को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है. बुधवार रात 15-20 लोगों की भीड़ ने 25 साल के युवक रिंकू की घर में घुसकर चाकू गोदकर हत्या कर दी. पुलिस जरूर मामले की जांच कर रही है लेकिन परिवार वाले लगातार दावा कर रहे है हैं ये हत्या सांप्रदायिक मुद्दे की वजह से हुई है. बताया जा रहा है कि रिंकू राम मंदिर के लिए समर्पण निधि इकट्ठा कर रहे थे और भगवान राम का नारा लगाने की वजह से उनकी हत्या कर दी गई. वहीं हर संवेदनशील मुद्दे पर अपनी राय रखने वाले अरुण गोविल इस घटना के बाद से खासा परेशान और दुखी नजर आ रहे हैं.
टीवी के राम यानी अरुण गोविल ने ट्वीट कर अपने दिल की बात कही है. अरुण गोविल कहते हैं- राम के देश में राम का नाम लेने वाले और राम काम में लगने वाले की हत्या... मन दुखी है...दिल्ली में हुई रिंकू नामक युवक की हत्या घोर निंदनीय है. दोषियों को शीघ्र सज़ा मिलनी चाहिये'
राम के देश में राम का नाम लेने वाले और राम काम में लगने वाले की हत्या... मन दुखी है...दिल्ली में हुई रिंकू नामक युवक की हत्या घोर निंदनीय है। दोषियों को शीघ्र सज़ा मिलनी चाहिये..
— Arun Govil (@arungovil12) February 12, 2021
हाल ही में किसान आंदोलन पर जब रिहाना जैसे कई इंटरनेशन सेलेब्स ने बयानबाजी की थी, उस सयम भी अरुण गोविल ने खुलकर इसका विरोध किया था. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि कोई भी बाहरी ताकत आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती. वहीं 26 जनवरी की हिंसा को भी रामायण के राम ने विदेशी ताकतों का एक एजेंडा करार दिया था. उन्होंने इसे आजाद भारत की एक शर्मनाक घटना बताया था.
(Source: tWITTER)