दो महीने तक शूटिंग न कर पाने का बैन FWICE ने गौहर खान पर से हटा लिया है. बैन हटाने के साथ फेडरेशन ने एक्ट्रेस को चेतावनी भी दी कि अगर दोबारा उन्हें इस तरह के मामलों में दोषी पाया गया तो उन पर दोबारा बैन लगा दिया जाएगा, जिसे लम्बे समय तक लागू रखा जा सकता है. कृपया जीवन को महत्व दें और दूसरों को खतरे में न डालें.
दरअसल, गौहर पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बावजूद शूटिंग की थी और इसके लिए उन्हें काफी निंदा का भी सामना करना पड़ा था. गौहर की वेब सीरीज के मेकर्स ने एक्ट्रेस को शूटिंग की अनुमति देने के लिए FWICE से अनुरोध किया था. FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी और महासचिव अशोक दुबे ने दोनों को गौहर को शूटिंग की अनुमति देने की खबर की पुष्टि की है.
क्यों लगा गौहर पर बैन
11 मार्च को गौहर ने मुंबई में कोरोना का टेस्ट करवाया था. टेस्ट के बाद वे सीधे दिल्ली चली गईं और 12 मार्च को उन्होनें एक और टेस्ट करवाया. मुंबई वाली रिपोर्ट में वे कोरोना पॉजिटिव पायी गयी और दिल्ली वाली रिपोर्ट में निगेटिव आई थी. BMC का आरोप था कि उन्होनें गौहर को पॉजिटिव होने की जानकारी फ़ोन और मैसेज से देने की कोशिश की लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया. मैसेज में एक्ट्रेस को 14 दिनों तक क्वारैंटाइन रहने के लिए कहा गया था.