By  
on  

दिशा परमार के साथ गुड़ी पाड़वा सेलिब्रेट करने पर राहुल वैद्य ने कहा, 'इस साल गुड़ी पाड़वा और भी खास है' 

बिग बॉस 14 के घर से बाहर आने के बाद जब से राहुल और दिशा ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट की है, अक्सर कपल साथ में दिखाई देते है. राहुल का परिवार दिशा को फैमिली मेंबर की तरह ट्रीट करता है और इस बार कपल पहली बार साथ में फेस्टिवल सेलिब्रेट करेंगे. 

गायक ने कहा, 'गुड़ी पड़वा के दिन बाकी दिनों की अपेक्षा जल्दी उठते है. गुड़ी पड़वा बाकी सामान्य दिनों से पहले जागने, तैयार होने, पूजा करने, घर पर गुड़ी फहराने और इसके बाद बहुत सारे टेस्टी पूरन पोली खाने के बारे में है. मेरी मां हर साल इस दिन कुछ बेहतरीन पूरन पोली बनाती है और यही मेरे लिए इस त्योहार का मुख्य आकर्षण रहा है.

 पिछले साल की तरह इस बार भी गुड़ी पाड़वा का त्यौहार धूम- धूम की जगह छोटे स्तर पर मनाया जाएगा. लोगों को घरों से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है. बचपन में गुड़ी पड़वा किस तरह मनाया जाता था उसे याद करते हुए राहुल ने बताया कि उनके माता- पिता हर साल गुड़ी पाड़वा होस्ट करते थे लेकिन कुछ सालों से अब वो कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'दिशा के साथ इस साल गुड़ी पाड़वा और भी खास है. सरदारनी होने के नाते, यह उसके लिए एक नया अनुभव था.'

 राहुल और उनके परिवार के साथ गुड़ी पाड़वा सेलिब्रेट करने के लिए दिशा एक्ससाइटेड नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं उसी तरह सेलिब्रेट करूंगी जिस तरह राहुल और उनका परिवार हर साल करता आया है. परिवार के साथ त्यौहार को सेलिब्रेट करने से ज्यादा कुछ इम्पोर्टेन्ट नहीं है. मैं पारंपरिक महाराष्ट्रीयन पोशाक और नाथ पहनने के लिए भी  एक्ससाइटेड हूं. 

राहुल की मां ने दिशा को महाराष्ट्रियन नौवारी साड़ी और नथ तोहफे में दी. राहुल का कहना है कि दिशा इस अवतार में कितनी खूबसूरत लग रही है वह बता नहीं सकते. मुंबई में आठ साल से रहने के कारण दिशा गुड़ी पाड़वा के बारे में जानती है लेकिन कभी सेलिब्रेट नहीं किया. उन्होंने कहा, 'अब मेरा पार्टनर महाराष्ट्रियन है. मैं और बहुत कुछ सिखने का इंतजार कर रही हूं.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive