2020 में करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर के ब्रेकअप की खबर ने सभी को चौकां दिया था. ब्रेकअप पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए हाल ही में एक इंटरव्यू में करण ने कहा था कि अभी वो इस चीज से उभरे नहीं है. अभिनेता ने एक्स गर्लफ्रेंड द्वारा लगाए गए झूठ बोलने और धोखा देने के आरोपों पर भी चुप्पी तोड़ी थी. अब अनुषा ने करण के बयानों पर तंज कस्ते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'जो लोग आपके ऊपर सच बोलने के लिए गुस्सा कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जो खुद झूठ की जिंदगी जी रहे हैं.'
पोस्ट की दूसरी तस्वीर में अनुषा ने लिखा, 'यह बात बहुत दुखद है कि कैसे लोग अपने ही झूठ को सच मानकर जीने लगते हैं.' इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में अनुषा ने लिखा है, 'मैं सुबह ऐसे ही उठी थी और भले ही मुझ में बहुत सी चीजें नहीं हैं लेकिन एक चीज जो है वो ये कि मैं ईमानदार हूं. हैप्पी हैप्पी संडे.'
बता दें, इंटरव्यू में करण ने कहा था, 'मैं इतने लंबे समय से चुप इसलिए रहा क्योंकि अपने रिश्ते को लेकर मेरे मन में जो सम्मान था, उसे मैं बरकरार रखना चाहता था। मैं भी कई चीजों को घुमा-फिराकर बता सकता था लेकिन मैं ऐसा हूं ही नहीं. अनुषा ने जो भी बताया वो उनका दृष्टिकोण था. कभी-कभी मुझे बातें सुनकर हंसी आ जाती है। मुझे नहीं पता कि कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के लिए अपने मन में इतनी नफरत कैसे रख सकता है। हम दोनों ने साढ़े तीन साल तक एक खूबसूरत रिश्ता साझा किया था.
'मैंने अनुषा से बहुत कुछ सीखा है लेकिन जब मैं अपने करियर में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं तो मेरे खिलाफ इस तरह के आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं? जिस इंसान के साथ मैं एक खूबसूरत रिश्ते में था, वह मेरे ऊपर इतने गंभीर कैसे आरोप लगा सकती हैं? मेरे अनुसार, हम एक साल पहले ही अलग हो गए थे. एक रिश्ते में कई बातों पर विचार किया जाता है और हम सभी का जीवन को लेकर अलग दृष्टिकोण होता है.'
उन्होंने आगे कहा था, 'हम दोनों ने भी अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन सब खराब हो गया. एक रिश्ते में ये बात मायने रखती है कि, आप कैसे समस्याओं से निपटते हैं. मैं लड़ाई-झगड़ों में विश्वास नहीं रखता हूं और लोगों के विश्वास को तोड़ने की कोशिश भी नहीं करता हूं. मैं लाइफ को पॉजिटिव होकर देखता हूं और हमेशा अपने काम पर ध्यान देता हूं.' ब्रेकअप के बाद मूवऑन करने के सवाल पर करण ने कहा कि, 'मैं सिंगल हूं. मुझे नहीं लगता है कि, मैं मूव ऑन कर पाया हूं लेकिन मुझे खुशी है कि मैं अपने परिवार के करीब आ गया हूं.