टीवी अभिनेता नमिश तनेजा के लिए पत्नी आंचल के साथ मालदीव का ट्रिप अच्छा साबित नहीं हुआ. उन्होंने सोचा भी नहीं था कि यहां से अच्छे भले रवाना होने के बाद वहां जाकर वो कोरोना पॉजिटिव हो जाएंगे, जिस वजह से उन्हें मालदीव में ही क्वारंटीन होना पड़ा. उनकी पत्नी आंचल को अकेले ही भारत लौटना पड़ा.
नमिश को मालदीव के एक रिजोर्ट में आइसोलेट किया गया है. इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ जानकारी शेयर करते हुए नमिश ने उन्हें महामारी से बचने की सलाह दी. नमिश ने लिखा, 'मैं मालदीव में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं एक रिसॉर्ट में क्वॉरंटीन हूं। सभी सुरक्षा दिशा-निर्देश का पालन करने के बाद भी ये हो गया है. इसलिए अफवाहों से दूर रहें। यह वायरस असली है और हर जगह फैल रहा है. कृपया अपना मास्क पहने रहें और हाथों को सैनिटाइज करते रहें. बाहर न निकलें. अपना खयाल रखें और मेरे लिए दुआ करें। भारत से बेहतर कोई देश नहीं है. जय हिंद.'
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में नमिश ने बताया, 'हम चार दिन बाद वापस लौटने वाले थे लेकिन 12 अप्रैल को ही हमारा कोविड-19 टेस्ट हुआ। मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव निकला। शुक्र है कि आंचल का टेस्ट नेगेटिव था.'
पत्नी आंचल के लिए उन्हें छोड़कर जाना बहुत मुश्किल था. लौटते समय वह उन्हें गले भी नहीं लगा पायी. नमिश ने कहा, ''आंचल मुझे छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं थी। ऐसे में उसे खूब समझाना पड़ा। यह हम दोनों के लिए मुश्किल था और दिल टूटने जैसा था।' नमिश आगे बताते हैं, 'जब आंचल वापस लौट रही थी तो उसकी आंखों में आंसू थे। वह मुझे अकेला नहीं छोड़ना चाहती थी.'