हिना खान के पिता का मंगलवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. हिना उस वक्त कश्मीर में अपने काम के लिए गई थीं जब पिता का निधन हुआ. खबर मिलते ही वह तुरंत मुंबई लौट आईं है. वहीं एक्ट्रेस के पिता के निधन पर हिना खान के इंडस्ट्री के दोस्तों ने दुख जताते हुए एक्ट्रेस के पिता को श्रद्धांजलि दी है.
हिना खान के पिता के निधन पर एजाज खान, निक्की तम्बोली, हितेन तेजवानी, कांची सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए एक्ट्रेस के पिता को श्रद्धांजलि दी है.
पिता के निधन के बाद श्रीनगर से मुंबई लौटीं हिना खान; देखें पिता संग बिताए गए पलों की झलक
sorry for your loss Hina. Inna lilla hi wa inna ilayihi rajioon. Khuda unko jannat naseeb farmaaye. .@eyehinakhan
— Eijaz Khan (@KhanEijaz) April 20, 2021
Condolences @eyehinakhan
— hitentejwani (@tentej) April 20, 2021
I was so sorry to hear about your father’s passing. I know this is a very sad and difficult time for you and your family.
No matter wherever he is, he’ll always be watching over you. He will stay with you forever
My deepest condolence to you and your family @eyehinakhan— Nikki Tamboli (@nikkitamboli) April 20, 2021
बता दें कि, अपने एक इंटरव्यू ने हिना ने बताया था, ‘मैं बिना घरवालों को बताए बॉम्बे चली गई थी. उस वक्त मेरी उम्र 20 साल थी. प्रोडक्शन की टीम ने मुझे रहने के लिए जगह ढूंढने मे मदद की. एक हफ्ते बाद मैंने पापा को यह बात बताई. वह शॉक्ड हो गए थे. मेरी मम्मी की दोस्त और रिश्तेदारों ने हमसे रिश्ता तोड़ दिया था. मैंने फिर पेरेंट्स को समझाया और पापा ने कहा कि मैं एक ही शर्त पर एक्टिंग कर सकती हूं और वो ये कि पहले मुझे अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी.’
हिना ने बताया था कि वह रात भर शूट करती थीं और ब्रेक में पढ़ाई करती थीं. वहीं एग्जाम देने के लिए वह दिल्ली जाती थीं. इस बीच हिना की मां को काफी चिंता होती थी. दोनों के बीच खूब लड़ाई भी होती थी. लेकिन हर साल उनका सीरियल नंबर 1 होता था और हिना को कैमरे से प्यार हो गया था. हिना ने कहा कि जब उन्हें एक फिल्म में किस सीन देना था तब उन्होंने घरवालों को ये बात बताई. उन्होंने कहा, ‘मैंने उस सीन को करने के लिए तभी हां कहा जब मेरे पेरेंट्स समझ गए कि यह मेरे रोल के लिए जरूरी है.’