टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर के 2000 में प्रसारित होने वाले सभी सीरियल्स को आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं. एक दशक से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन इनकी सीरियल्स की फैन फॉलोइंग अभी भी बरकारार है. 90's में पैदा हुए बच्चे एकता के इन सीरियल्स को देख अपना बचपन याद करते है. क्यूंकि सास भी कभी बहु थी हो हो या कहानी घर- घर की या फिर कुसुम, इनकी कहानी अभी भी दर्शकों के दिमाग में तरोताजा है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार एकता अपने उस एरा के शो 'कुसुम' को रिबूट करना चाहती है.
शो जिसमें नौशीन अली सरदार, अनुज सक्सेना और श्वेता कवात्रा मैन लीड में थे. स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार पवित्र रिश्ता की तरह एकता कुसुम के डिजिटल सीक्वल की तयारी कर रही है. शो में फ्रेश फेसेज दिखाई और ऑडिशन पूरे जोश में शुरू हो गया है. यह सीरीज एकता के ओटीटी प्लेटफॉर्म बालाजी पर प्रीमियर होगा.
कुसुम सीरियल की बात करें तो यह एक मिडल क्लास लड़की के जर्नी के बारे में थी, जो खूब मेहनती थी. यह शो सक्सेफुली पांच साल तक चला और 2005 में खत्म हो गया.