पिछले कुछ दिनों से 'इंडियन आइडल 12' को लोगों की तरफ से कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. शो के मेकर्स और जजेस को सोशल मीडिया पर बुरी तरह क्रिटिसाइज किया जा रहा था. दरअसल, दो हफ्ते पहले शो में किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट किया गया था. अब शो के होस्ट आदित्य नारायण ने इसका बचाव किया है.
Bollywood Spy से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से दो-तीन हफ्ते पहले आईपीएल बंद हो गया. उसका सारा गुस्सा हम पर निकाल रहे हैं. मम्मी पापा ने अब रिमोट को टेकओवर कर लिया है और वे इंडियन आइडल देख रहे हैं. इसलिए यंग जेनरेशन निराश है. उन्हें नहीं पता कि अपना गुस्सा कहां निकाले.
बातचीत में आदित्य ने कहा कि मैं भी आईपीएल के बंद होने का खालीपन महसूस कर रहा हूं. जैसे ही 7-7.30 बजते थे, मैं मैच देखने में लग जाता था. मैंने अपने फोन ऐप पर क्रिकेट टीम भी बनाई हुई थी. दरअसल, पिछले एक साल से हालात बहुत खराब हैं. टीवी पर जो आ रहा है, उसे देख रहे हैं, क्योंकि हम सभी के पास काफी सारा समय है.
इंडियन आइडल 12 के जजेस को लेकर जिस एपिसोड को ट्रोल किया जा रहा था, उस एपिसोड में खुद किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार बतौर स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे, उन्होंने भी बाद में इसे लेकर नाराजगी जताई.
अमित कुमार ने खुलासा किया कि उन्हें हर प्रतियोगी की प्रशंसा करने के लिए कहा गया था. अमित कुमार ने कहा कि उन्हें प्रतियोगियों के मूड को ऊपर उठाने के लिए कहा गया था, चाहे वे कैसे भी गाने गाएं.