अभिनेता करण मेहरा और निशा रावल की शादी ऐसे मोड़ पर आ गयी है, जहां दोनों के अलगाव की उम्मीदें ज्यादा है. करण ने खुद इस बात की पुष्टि की कि कल रात पत्नी खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. अब एक पोर्टल के साथ एक्सक्लूसिव चैट में करण ने कल रात की पूरी घटना के बारे में बताया.
आज तक से बातचीत में करण मेहरा ने कहा, 'ये बहुत दुःख की बात है कि इतने साल की मेहनत, इतने साल की आपकी शादी में ये सब हो. ये बहुत दुखद है. पिछले एक महीने से डिस्कशन चल रही है क्योंकि काफी कुछ समय से हमारे बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. तो हम सोच रहे थे कि हमें अलग हो जाना चाहिए या हम क्या करें, इसलिए हम चीजों को ठीक करने की कोशिश कर रहे थे.'
करण ने आगे कहा, 'निशा के भाई रोहित सेठिया भी आए हुए थे चीजें सुधारने. निशा और उनके भाई ने एक एलिमनी अमाउंट मांगा लेकिन वो अमाउंट इतना ज्यादा था कि मैंने कहा कि मेरे लिए ये पॉसिबल नहीं है. एलिमनी को लेकर ही बात चल रही थी कल रात भी इस पर बातें हुईं. रात 10 बजे वो मेरे पास आए इस चीज को लेकर तब भी मैंने उन्हें कहा कि ये नहीं हो पाएगा मुझसे तो उन्होंने कहा कि तुम लोग लीगल कर लेना फिर तो मैंने भी कहा की लीगल ही करते हैं.'
आगे करण ने कहा, 'उसके बाद मैं मेरे कमरे में आ गया और फिर मैं अपनी मम्मी से बात कर रहा था कि तभी निशा अंदर आई और उन्होंने मुझे, मेरी मम्मी, मेरे पापा और मेरे भाई को गाली देना शुरू किया. वो जोर जोर से चिल्लाने लगी इतना ही नहीं निशा ने मुझपर थूका. मैंने निशा को कहा कि आप बाहर जाएं फिर निशा ने मुझे धमकी दी देखो अब मैं क्या करती हूं. फिर वो बाहर गई. निशा ने दीवार पर अपना सिर मारा और सबको ये बताया कि करण ने ये किया. निशा के भाई ने आकर फिर मुझपर हाथ उठाया. निशा के भाई ने मुझपर असॉल्ट किया. उन्होंने मुझे थप्पड़ मारे और चेस्ट पर भी मारा. मैंने उनके भाई को कहा मैंने निशा को नहीं मारा है और आप ये घर के कैमरे में चेक कर सकते हो लेकिन कैमरे पहले से ही बंद कर रखे थे.'
अभिनेता ने आगे कहा, 'उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया और फिर उन्होंने पुलिस को बुलाया लेकिन पुलिस ने भी कुछ नहीं किया क्योंकि उन्हें पता है कि सच क्या है. झूठा केस करोगे तो सच सामने तो आएगा ही. काल को इन्वेस्टीगेशन होगी तो सच बाहर ज़रूर आएगा.'
(Source: Aaj Tak)