By  
on  

करण- निशा विवाद पर बोली दीपिका चिखलिया, चेहरे पर निशान का मतलब है कि उन्होंने एब्यूस किया है

घरेलू हिंसा मामले में टेलीविजन अभिनेता करण मेहरा और निशा रावल का रिश्ता सुर्ख़ियों में है. निशा ने करण पर मारपीट करने का आरोप लगाया, जिसके बाद अभिनेता की गिरफ्तारी हुयी और कुछ समय बाद जमानत भी मिल गयी. निशा की एक तस्वीर उनके दोस्त रोहित वर्मा ने पोस्ट की थी, जिसपर रामानंद सागर की रामायण में सीता का का किरदार निभा चुकी दीपिका चिखलिया ने अपना रिएक्शन दिया है. 

दीपिका चिखलिया ने जूम टीवी से बातचीत में कहा कि, निशा के सिर पर लगी चोट गवाही देती है कि करण ने उनके साथ मारपीट की है. दीपिका कहती हैं, चेहरे पर निशान का मतलब है कि करण ने निशा के साथ दुर्व्यवहार किया है. लेकिन मुझे लगता है कि प्रेस ने जो कुछ भी कवर किया है, ऐसा लगता है जैसे उसने मानसिक और भावनात्मक रूप से उसके साथ दुर्व्यवहार किया है. इसको कभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा.

दीपिका आगे कहती हैं, मुझे लगता है कि निशा लंबे समय तक ये सब सहना नहीं चाहिए थी, उनको पहले ही अपने लिए स्टैंड लेना चाहिए था और बोलना चाहिए था, ताकि वह दोबारा ऐसा करने की हिम्मत ही नहीं करता. मुझे लगता है कि लड़कियों को दोस्तों से मदद लेने और खुद के लिए खड़े होने की जरूरत है.

करण मेहरा-निशा रावल के विवाद मामले पर राखी सावंत और चाहत खन्ना ने किया रिएक्ट, कहा- 'शादी से उठ गया भरोसा'

आगे एक्ट्रेस कहती है, निशा खूबसूरत है और फाइनेंशियली इनडिपेंडेंट है. मुझे लगता है कि उसे समाज का डर सता रहा होगा. लड़कियों के दिल से ये डर निकलना चाहिए.

निशा और करण के दोस्तों में कुछ निशा को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ करण का समर्थन कर रहे है. कुछ कह रहे हैं कि उन्हें इस मसले को शान्ति से सुलझाना चाहिए. फैशन डिजायनर और एक्ट्रेस के दोस्त रोहित वर्मा ने पर्स मीटिंग के दौरान निशा की जख्मी हालत में  हुए कहा था, 'मैं निशा को कई सालों से खामोशी से पीड़ा सहते हुए देख रहा हूं, आखिरकार उसने मदद के लिए रोने और अपने और बच्चे के लिए खड़े होने का फैसला किया. बहुत देर से मदद के लिए अपने एक दोस्त से. मेरी बेस्टी को ऐसी हालत में देखकर हैरानी होती है. क्या कुछ ही समय में एक आदमी दानव बन सकता है ??'

 

(Source: Zoom)

Recommended

PeepingMoon Exclusive