By  
on  

सौम्या टंडन पर लगा फ्रंट लाइन वर्कर बनकर वैक्सीन लगवाने का आरोप, एक्ट्रेस ने कहा- सब झूठ

कुछ दिन पहले अभिनेत्री मीरा चोपड़ा पर फर्जी आईडी बनवाकर गलत तरीके से वैक्सीन लगवाने का आरोप लगा था. अब इस मामले में सौम्या टंडन का नाम सामने आया. सौम्या पर आरोप है कि  उन्होंने फ्रंट लाइन वर्कर बन फेक आईडी बनवाकर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. 

अब सौम्या ने उन सभी ख़बरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने गलत तरीके से कोरोना की वैक्सीन ली. सौम्या ने स्पष्टीकरण देते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें कहा कि इस तरह के रिपोर्ट्स और दावों पर विश्वास न करें. 

  सौम्या ने होने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मैंने कोविड वैक्सीन का पहला डोज ठाणे में फर्जी तरीके से लगवाया, जोकि गलत है. ये सारी रिपोर्ट्स झूठी हैं. मैंने वैक्सीन का पहला डोज अपने घर के पास बने सेंटर पर लगवाया था और उसके लिए पूरा प्रोसेस फॉलो किया था. प्लीज इस तरह कि बिना वैरिफाई की हुईं रिपोर्ट्स और दावों पर विश्वास न करें.'  

कुछ दिन पहले एक्ट्रेस और प्रियंका की कजिन मीरा पर आरोप था कि उन्होंने फ्रंट लाइन वर्कर्स बन फर्जी आई कार्ड दिखाकर वैक्सीन लगवाई. उनका आधार कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे उन्होंने फर्जी बताया था. 

सफाई देते हुए मीरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, 'मैंने उन लोगों से मदद मांगी जिन्‍हें मैं जानती हूं और 1 महीने की कोशिश के बाद एक सेंटर पर मैं खुद को रजिस्‍टर करा पाई। मुझसे आधार कार्ड भेजने को कहा गया। जो आईडी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह मेरी नहीं है। मुझसे आधार कार्ड रजिस्‍ट्रेशन के लिए मांगा गया और सिर्फ वही आईडी मैंने दी। कोई भी आईडी तब तक वैलिड नहीं है जब तक उस पर आपका सिग्‍नेचर ना हो। मैंने खुद वह तथाकथित आईडी कार्ड पहली बार देखा जब ट्विटर पर वायरल हुआ। मैंने ऐसी किसी भी चीज की निंदा करती हूं और अगर ऐसी कोई आईडी बनी है तो मैं जानना चाहूंगी कि कैसे और क्‍यों।'

'

Recommended

PeepingMoon Exclusive