By  
on  

बाथरोब में एयरपोर्ट पहुंचे 'कुमकुम भाग्य' अभिनेता जीशान खान, एयर इंडिया स्टाफ ने रोका 

बॉलीवुड हो या टेलीविजन स्टार्स उनकी छोटी सी छोटी चीज भी लोगों का अटेंशन खींच लेती है. फैंस इन्हे देखना पसंद भी करते है. ऐसा ही कुछ 'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान ने किया है.

जीशान जिस अवतार में एयरपोर्ट पर पहुंचे, वो देख सब हैरान हो गए. दरअसल, जीशान को फ्लाइट पकड़ने की इतनी जल्दी थी कि वो बाथरोब में ही एयरपोर्ट पर पहुंच गए. इतना ही नहीं वो गोवा से मुंबई तक फ्लाइट में ऐसे ही गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह बाथरोब में ही गोवा के सेट्स पर काम कर रहे थे और फिर में उन्होंने इसी गेटअप में एयरपोर्ट से घर तक जाने का फैसला किया. जीशान ने एयरपोर्ट से एक वीडियो शूट किया है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एयर इंडिया का स्टाफ उनसे कहता है कि ये गेटअप अलाउड नहीं है, इसे बाथरूम में पहनते हैं. वहीं अभिनेता  के साथ एक लड़की भी वीडियो में बात करती हुई नजर आ रही हैं. जीशान उनसे कहते हैं कि मैं ऐसा पहला इंसान हूं जो बाथ रोब पहनकर फ्लाइट में सफर कर रहा हैं. मेरा तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनना चाहिए.

 

 

वीडियो शेयर करते हुए जीशान ने कैप्शन में लिखा, 'क्या आप लोगों को भी लगता है कि रोब में ट्रैवल करना गलत है?' 

Recommended

PeepingMoon Exclusive