By  
on  

'इंडियन आइडल 12' विवाद पर बोले सलीम मर्चेंट, कहा- उन्हें शो में कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया था

म्यूजिक कंपोजर और गायक सलीम मर्चेंट जो हिंदी फिल्मों में कई गाने गए चुके हैं, उन्होनें भी 'इंडियन आइडल 12' विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सिंगर ने खुलासा किया कि मेकर्स ने उनसे भी सभी कंटेस्टेंट्स की तारीफ़ करने के लिए कहा था.  

आरजे सिद्धार्थ कनन से बातचीत में सलीम ने बताया कि इंडियन आइडल के मेकर्स भी उन्हें शो और कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कह चुके हैं. उन्होनें कहा, 'मेरे साथ भी हुआ है, लेकिन सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सुनी उनकी बात. शायद इसी वजह से आज मैं कोई जज की सीट पर नहीं बैठा हूं.' सलीम के अनुसार ऐसा कई बार हुआ है जब उन्होंने गलती करने पर भी कंटेस्टेंट्स की तारीफ की, लेकिन स्पष्ट किया कि यह नकली नहीं था. उन्होंने कहा, 'मैं इसलिए नहीं करता हूं क्योंकि मुझे कहा गया है तारीफ करना. मैं तारीफ इसलिए करता हूं कि किसी की खामियान निकालने के बजाय मैं खूबी देखता हूं.'

 

सिंगर ने आगे कहा, 'अगर मैं उसकी खूबी की तारीफ करू तो शायद, मैं ऐसा मानता हूं कि वह गायक बेहतर कर सकता है.' सलीम ने कहा, 'यहां तक कि बड़े से बड़े गायक भी गलती करते हैं, ऐसा होता है. आपको अपनी टिप्पणियों के बारे में बहुत दरियादिल होना चाहिए.' 

सलीम ने कहा, 'मेरे साथ ऐसा बहुत बार हुआ है कि शो के डायरेक्टर्स ने मुझसे कहा है कि प्लीज आप लोग नेगेटिव मत बनिए लेकिन मैं ना, थोड़ा सा स्मार्ट हूं इस मामले में. मैं हमें खामियान निकला ही देता हूं पर अच्छी तरह से निकलता हूं. मैं किसी की कमियों पर पागल नहीं होता. मैं इसे अच्छी तरह से करता हूं.'

सलीम 'इंडियन आइडल' और 'द इंडिया वॉइस' जैसे शोज के जज रह चुके हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive