रणवीर सिंह विजुअल बेस्ड क्विज शो द बिग पिक्चर के साथ टीवी की दुनिया में अपनी एंट्री करने जा रहे हैं. यहां पर कंटेस्टेंट्स को मुश्किल सवालों के जवाब देकर अपना नॉलेज दिखाकर इनाम जीतने का मौका मिलेगा.
टीवी पर शुरुआत करने के बारे में रणवीर सिंह ने कहा कि कलाकार के रूप में मेरे सफर में प्रयोग करने व खोज करने की मेरी लालसा निरंतर चलती रहती है. भारतीय सिनेमा ने मुझे सबकुछ दिया है. यह अभिनेता के रूप में आगे बढ़ने व अपने कौशल का प्रदर्शन करने का एक मंच बना रहा और भारतीयों ने मुझे अपार प्यार दिया है. अब मैं कलर्स के द बिग पिक्चर में टेलीविज़न पर पहली बार आकर एक दिलचस्प फॉर्मेट में उनके साथ जुड़ रहा हूं. भारत में नई जनरेशन के क्विज़ शो की शुरुआत के प्रस्ताव ने मुझे इस डील के लिए आकर्षित किया.
PeepingMoon Exclusive: नेटफ्लिक्स के एडवेंचर रियलिटी शो से अपना ओटीटी डेब्यू करेंगे रणवीर सिंह
BIG NEWS!! @RanveerOfficial is making his Television debut today.. The young superstar will host internationally-acclaimed, and India’s very first, new-age visual-based quiz show, #TheBigPicture on @ColorsTV.. Witness the first look of the show set to air this evening at 6.45 pm! pic.twitter.com/Gt9kKWbBvz
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) July 3, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले हफ्ते अभिनेता ने इस अपकमिंग शो का पहला टीजर शूट कर लिया. 'द बिग पिक्चर' अगले महीने अगस्त से टीवी पर ऑनएयर कर दिया जाएगा. बनिजय एशिया और आईटीवी स्टूडियोज ग्लोबल एंटरटेनमेंट बीवी द्वारा निर्मित यह शो कलर्स और जियो पर भी स्ट्रीम होगा. शो का फार्मेट इंटरेक्टिव होने की वजह से दर्शक भी अपने घरों में आराम से खेल सकेंगे और बड़ी जीत हासिल कर सकेंगे।