अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां के लोगों में दहशत आ गयी है और लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं. अफगानिस्तान की जनता अपनी जान बचाकर भागने के लिए मजबूर है. टेलीविजन हार्ट थ्रोब सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट करते हुए अफगानिस्तान के लिए दुःख जताया, जिसके बाद वह ट्रोल होने लगे.
शेयर की गयी फोटो में सिद्धार्थ अपने सिर पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं. फोटो में सिद्धार्थ काफी दुखी दिखाई दे रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अफगानिस्तान के हालात देखकर हताश हूं. क्या इंसानियत अब भी जिंदा है!!!'. सिद्धार्थ की इस पोस्ट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्टर की पोस्ट पर लिखा है, ‘यहां भी नाटक शुरू'.
बता दें, सोशल मैया पर काबुल एयरपोर्ट की कई तस्वीरें वायरल हो रही है जो दिल दहला देने वाली है. लोग हर हालत में वहां से बाहर निकलना चाहते है. काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की भीड़ जुटी हुई थी और किसी भी तरह सिर्फ यहां से बाहर जाना चाहती थी. जो वीडियो सामने आए है उसमें साफ़ दिखाई दे रहा है कि लोग प्लेन की छत पर भी बैठने के लिए तैयार है.
(Source: Instagram)