'बिग बॉस 14' की शुरुआत में निक्की तम्बोली और रुबीना दिलैक के रिश्ते अच्छे नहीं थे लेकिन बाद में जिस तरह इनका रिश्ता मजबूत हुआ वो शो के आखिर तक चला. दरअसल, निक्की कहती है कि रुबीना उसकी महामारी बहन है. निक्की का कहना है, 'पिछले साल महामारी के दौरान हम 'बिग बॉस' के घर में थे. शो में रुबीना और मेरी पहले बॉन्डिंग नहीं थी लेकिन जब मैंने दोबारा एंट्री की, तो मुझे उनसे जुड़ने का मन हुआ. यह एक आपसी भावना थी और वह शो के दौरान और उसके बाद भी मेरे साथ खड़ी रहीं. इस तरह हम एक-दूसरे के इतने करीब आ गए.'
रुबीना के साथ अपने रिश्ते को शुद्ध बताते हुए निक्की ने कहा, 'हम शो के दौरान एक-दूसरे को सपोर्ट करते थे जिसने हमारे रिश्ते को और शुद्ध बना दिया. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद कुछ भी नहीं बदला. हम अभी भी हर दो से तीन दिन में एक- दुसरे से बात करते है. 'मैं अभिनव के संपर्क में भी हूं और हम तीनों ने अपने जीवन के बारे में बात करते हुए अच्छा समय बिताया है. पिछले कुछ महीने मेरे लिए कठिन रहे हैं और रुबीना पूरे समय मेरे साथ खड़ी रही हैं. मैं कोरोना के संपर्क में आ गयी और उसके बाद मैंने अपने भाई को खो दिया. खतरों के खिलाड़ी (सीजन 11) में भी मेरे लिए मुश्किल समय था, लेकिन वह हमेशा मेरे साथ थीं.
निक्की तम्बोली इस साल नहीं मनाएंगी अपना जन्मदिन, भाई को खोने की वजह फैंस से की यह अपील
निक्की ने रुबीना की तारीफ करते हुए कहा, 'रुबीना मेरा इमोशनल पिलर है, मुझे लगता है कि उसके बिना मेरी जिंदगी आधी अधूरी है. जिस तरह मैं अपने माता-पिता के लिए एक पिलर हूं, उसी तरह रुबीना और अभिनव आज मेरी ताकत हैं. मुझे उसके आस-पास रहना अच्छा लगता है, वह मेरे प्रति बहुत गर्म और दयालु है.'
अभिनेत्री ने कहा, 'मेरी मां के बाद पहली बार जब मुझे लगा कि रुबीना में उस तरह की गर्मजोशी और प्यार है. मेरी कोई बड़ी बहन नहीं है और मुझे वो वाइब्स उनसे मिलती हैं. वह बहुत ही प्रोटेक्टिव, सपोर्टिव हैं और उन्होंने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया है. मुझे लगता है कि हम खून का रिश्ता साझा करते हैं. मैं उसे हमेशा के लिए अपनी बहन के रूप में चाहती हूं.'