अफगानिस्तान की मौजूदा हालत देख अर्शी खान बहुत डर गयी है. अफगान महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तालिबान के कब्जे के बाद हर कोई बस वहां से भागना चाह रहा है. अर्शी खान को अफगानिस्तान में रह रहे उनके दोस्तों और रिश्तेदारों की चिंता सता रही है. उनका जन्म अफगानिस्तान में ही हुआ था और वह अपने परिवार के साथ भारत आ गई थीं.
अर्शी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अफगानिस्तान में जन्मी और फिर फैमिली के साथ भारत आ गई. मैं वहा की महिलाओं को लेकर चिंतित हूं जहां अब तालिबान का शासन है.’ अर्शी खान ने बताया की उनके कुछ रिश्तेदार और दोस्त वहां फंसे हुए हैं.'
अर्शी ने आगे कहा- ‘मैं एक अफगानी पठान हूं और ये चीजें मुझे काफी डराती हैं और मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. मुझे वहां की महिला नागरिकों की चिंता है. मैं वहां जन्मी हूं अगर मैं उनमें से होती….बस इस डर से ही मैं घबरा जाती हूं और मेरी चीखें निकल जाती हैं. मैं काफी दुखी हूं और ठीक से खाना भी नहीं खा पा रही. मेरे परिवार के लोग प्रार्थना कर रहे हैं, ऊपर वाले उन लोगों की मदद करें.’
बता दें, चार साल की उम्र में अर्शी का परिवार भोपाल शिफ्ट हो गया था. शुरुआती पढ़ाई के बाद अर्शी ने थियेटर की ओर रुख किया. साल 2014 में उन्होंने तमिल फिल्म 'मल्ली मिष्ठू' से डेब्यू किया. वो 'बिग बॉस 11' और 'बिग बॉस 14' में चैलेंजर के रूप में भी दिखाई दी थीं.