By  
on  

अफगानिस्तान के हालातों पर बोली सौम्या टंडन, 'मैं हेल्पलेस फील कर रही हूं, उनकी सुरक्षा की कामना करती हूं'

तालिबानियों के कारण अफगानिस्तानियों की जो हालत है उसके लिए सभी देशों के लोग फिक्रमंद है. भारत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई लोगों के रिश्तेदार और दोस्त काबुल में रहते है. वो उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे है, जिस कारण भारतीय लोग परेशान है. टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन भी अपने अफगानी दोस्तों को लेकर परेशान हैं. वो उनसे बात करने में भी असमर्थ है. 

2008 में सौम्या काबुल गयी थी. अफगानिस्तान के हालत देख एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरा दिल टूट रहा है. लोग कैसे अपनी जिंदगी को बचाने के लिए जूझ रहे हैं. विजुअल परेशान करने वाले हैं. मैं उनकी सुरक्षा की कामना करती हूं.'

सौम्या कहती हैं, मैं अफगानिस्तान गई थी और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के शूट की वजह से 1 महीने तक काबुल में रही थी. मैं अफगान लड़की खुशी का रोल प्ले किया था. ये एक ऐसा लड़की की कहानी थी जो डॉक्टर बनना चाहती है और समाज के रुकावट पैदा करने के बावजूद वो अपना सपना पूरा करती है. ये महिला सशक्तिकरण की कहानी थी. अभी वहां जो भी हो रहा है वो शॉकिंग है.

 

 

मुझे अफगानिस्तान को एक्सप्लोर करने का मौका मिला था. ये अद्भुत एक्सपीरियंस था. वहां के लोगों में सेल्फ रिस्पेक्ट की भावना काफी है. वे दूसरे के लिए काफी कुछ करते हैं. मुझे वहां शूट करने में मजा आया.' 

सौम्या ने काबुल में काफी सारे दोस्त बनाए थे. एक्ट्रेस को अब उनकी सुरक्षा की चिंता हो रही है. वे कहती हैं, मैंने वहां अपने इंडियन दोस्तों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला. मैं उम्मीद करती हूं कि वे सुरक्षित होंगे. मैं हेल्पलेस फील कर रही हूं लेकिन मेरी दुआएं अफगानिस्तान के लोगों के साथ है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive